1962 का नहीं, 2026 का भारत है...खुद हो जाएगा टुकड़े-टुकड़े, शक्सगाम घाटी पर पाक-चीन को लद्दाख के LG की दो टूक

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने शक्सगाम घाटी पर चीन के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह भारत का हिस्सा है. उन्होंने पीओके पर भारत के अधिकार दोहराए, पाकिस्तान पर आरोप लगाए और सेना को पूर्ण समर्थन जताया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लद्दाखः लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने शक्सगाम घाटी को लेकर चीन के दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए साफ कहा है कि यह इलाका भारत का अभिन्न हिस्सा है और किसी भी तरह के विस्तारवादी कदम को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भी भारत का ही क्षेत्र है और इस सच्चाई से कोई समझौता नहीं हो सकता.

शक्सगाम घाटी पर भारत का स्पष्ट रुख

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कविंदर गुप्ता ने शक्सगाम घाटी में चीन द्वारा निर्माण गतिविधियों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भारत का है और वहां किसी भी तरह का निर्माण अंतरराष्ट्रीय नियमों और भारत की संप्रभुता का उल्लंघन है. गुप्ता के मुताबिक, चीन को यह समझना चाहिए कि ऐसे कदम न तो वैध हैं और न ही स्वीकार्य.

चीन को 2026 का भारत समझना होगा

उपराज्यपाल ने दो टूक शब्दों में कहा कि आज का भारत पहले जैसा नहीं है. उन्होंने कहा, “यह 1962 का भारत नहीं, बल्कि 2026 का भारत है. देश अब हर मोर्चे पर पहले से ज्यादा मजबूत और सक्षम है.” गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत किसी भी तरह की आक्रामक नीति का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और ऐसे प्रयासों को विफल किया जाएगा. इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय पूरी तरह नजर बनाए हुए है.

पाकिस्तान पर तीखा हमला

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कविंदर गुप्ता ने कहा कि पड़ोसी देश ने अपने ही नागरिकों के साथ धोखा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता को नजरअंदाज कर बाहरी ताकतों के साथ सौदे कर रहा है. गुप्ता के अनुसार, पाकिस्तान के भीतर बलूचिस्तान, सिंध और कराची जैसे इलाकों में असंतोष बढ़ रहा है और वहां आम लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं.

बेचा जा रहा है पाकिस्तान

गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश बन चुका है, जिसे धीरे-धीरे “बेचा” जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सेना का कई क्षेत्रों पर वास्तविक नियंत्रण है और नागरिक अधिकारों की अनदेखी की जा रही है. उनका कहना था कि ऐसी नीतियों से पाकिस्तान खुद ही कमजोर होता जा रहा है.

संसद का स्पष्ट संदेश

संवेदनशील मुद्दों पर बयानबाजी को लेकर गुप्ता ने संयम बरतने की भी सलाह दी. उन्होंने याद दिलाया कि 1994 में संसद द्वारा पारित प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पूरा पीओके भारत का हिस्सा है. इसी के अनुरूप भारत का रुख आज भी अडिग है.

सेना को देश का पूरा समर्थन

सेना प्रमुख के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को देश का पूर्ण समर्थन प्राप्त है. उन्होंने सेना के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र एकजुट होकर अपनी सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने वर्ष 1963 में शक्सगाम घाटी के करीब 5,180 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र को अवैध रूप से चीन को सौंप दिया था, जिसे भारत आज भी अपना हिस्सा मानता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag