'जिन्होंने मेरा घर तोड़ा…' BMC जीत के बाद ठाकरे परिवार पर कंगना रनौत का जोरदार हमला

बीएमसी चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने ठाकरे परिवार पर तीखा हमला बोला है. कंगना ने कहा कि जनता ने उन लोगों को जवाब दे दिया है, जिन्होंने उन्हें धमकाया और उनका घर गिराया था.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

मुंबई: बीएमसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. मुंबई की सत्ता से ठाकरे परिवार की लंबे समय से चली आ रही पकड़ खत्म होने पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. कंगना ने इसे जनता का फैसला बताते हुए कहा कि अब उन ताकतों को जवाब मिल गया है, जिन्होंने उन्हें गालियां दीं, धमकाया और उनका घर तोड़ दिया.

बीएमसी चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने ठाकरे परिवार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता ने महिलाओं से नफरत करने वालों और नेपोटिज्म माफिया को उनकी सही जगह दिखा दी है. कंगना का यह बयान उनके और शिवसेना के बीच साल 2020 में हुए विवाद की याद दिलाता है, जब बीएमसी ने उनके बंगले पर कार्रवाई की थी.

ठाकरे परिवार पर कंगना का तीखा हमला

एनडीटीवी से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा,"मैं खुश हूं कि ऐसे लोग महाराष्ट्र से बाहर हो गए हैं. जनता जनार्दन ऐसे महिलाओं से नफरत करने वालों, गुंडों और नेपोटिज्म माफिया को उनकी सही जगह दिखा रही है."

उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उन्हें गालियां दीं, उनके घर को गिराया और महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी, आज वही सत्ता से बाहर हो चुके हैं. कंगना के मुताबिक, यह जनता का न्याय है.

2020 की घटना से जुड़ा है कंगना का बयान

कंगना रनौत का यह बयान साल 2020 की उस घटना से जुड़ा है, जब अविभाजित शिवसेना की सत्ता के दौरान बीएमसी ने उनके बांद्रा वेस्ट स्थित बंगले के एक हिस्से को तोड़ दिया था. कंगना ने उस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया था. उनका कहना था कि मुंबई पुलिस पर की गई टिप्पणियों के बाद यह कदम उठाया गया.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी जताई थी नाराजगी

इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी बीएमसी की कार्रवाई को दुर्भावना से प्रेरित बताया था और कहा था कि इसमें कंगना रनौत के अधिकारों की अनदेखी की गई. अब बीएमसी चुनावों में ठाकरे गुट की हार को कंगना व्यक्तिगत न्याय के रूप में देख रही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग उनका घर गिराने वाले थे, उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा.

महायुति गठबंधन का शानदार प्रदर्शन

बीएमसी चुनावों में महायुति गठबंधन (भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 227 सीटों वाली बीएमसी में गठबंधन ने 118 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया. इनमें से अकेले भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की.

मोदी-फडणवीस के नेतृत्व में जीत का दावा

कंगना रनौत ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने इसे विकास और सुशासन के एजेंडे की जीत बताया. राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा को 11,79,273 वोट मिले, जो कुल मतों का 21.58 प्रतिशत है. महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र की 29 में से 25 नगर निगमों पर कब्जा जमा लिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag