score Card

वीजा वाले वापस, लेकिन अवैध तरीके से आई सीमा हैदर अब भी भारत में

पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर फिर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर उसकी वापसी की मांग तेज़ हो गई है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा जा रहा है, तो बिना वीजा आई सीमा को अब तक वापस क्यों नहीं भेजा गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

​पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब भारत सरकार ने वीजा लेकर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है, तो सीमा हैदर, जो बिना वीजा के भारत में दाखिल हुई, उसे क्यों नहीं भेजा गया? असल में इसी सवाल में जवाब भी छिपा है. सरकार ने जिन लोगों का वीजा रद्द किया, वे कानूनी तौर पर भारत आए थे. जबकि सीमा हैदर कभी वीजा लेकर भारत आई ही नहीं, ऐसे में उसका वीजा रद्द नहीं किया जा सकता.

सीमा हैदर ने मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. बताया गया कि वह पाकिस्तान से दुबई गई और वहां से नेपाल पहुंची, फिर बिना वीजा के बस से ग्रेटर नोएडा आ गई. यहां वह सचिन मीणा नाम के युवक के साथ रह रही थी, जिससे उसकी मुलाकात पबजी गेम के जरिए हुई थी. जुलाई में जब सीमा ने कुछ दस्तावेज बनवाने के लिए एक वकील से संपर्क किया, तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद यूपी पुलिस ने सीमा, सचिन और उसके पिता को गिरफ्तार किया. हालांकि बाद में उन्हें शर्तों के साथ जमानत मिल गई.

भारत में अवैध प्रवेश बना सीमा हैदर की ढाल

इस समय सीमा का मामला अदालत में लंबित है और इसी वजह से उसे भारत छोड़ने की जरूरत नहीं है. जिस तरह सजा पूरी होने तक पाकिस्तानी कैदी भारतीय जेलों में रहते हैं, उसी तरह सीमा भी तब तक यहीं रहेगी जब तक अदालत कोई अंतिम निर्णय नहीं ले लेती. इसके अलावा, उसने भारत की नागरिकता के लिए राष्ट्रपति को याचिका भी दी है, जो फिलहाल लंबित है.

सीमा के सारे दस्तावेज एटीएस के पास

सीमा के वकील एपी सिंह के अनुसार, सीमा के सारे दस्तावेज एटीएस के पास हैं और वह पुलिस की निगरानी में है. कोर्ट के आदेश से वह अपने ससुराल में रह रही है और केवल अस्पताल जाती है, क्योंकि उसकी बेटी बीमार है. वकील ने यह भी कहा कि सीमा को देश विरोधी गतिविधियों से जोड़ना गलत है. वह भारतीय कानून का पालन कर रही है और सभी जांचों में सहयोग कर रही है.

calender
01 May 2025, 01:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag