score Card

जिसे भारतीय समझा, वह निकला पाकिस्तानी पायलट, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने बालाकोट हवाई हमले के बाद मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से पाकिस्तानी एफ-16 जेट को मार गिराया था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. इस बीच, 27 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को अपने MiG-21 बाइसन से मार गिराया. हालांकि, इस दौरान उनका खुद का विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया और वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिर गए. पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया, लेकिन भारत के दबाव के कारण 60 घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.​

F-16 पायलट की गलती से मौत

वहीं, पाकिस्तान के F-16 विमान को उड़ाने वाले पायलट विंग कमांडर शाहजाद-उद-दीन की पहचान बाद में हुई. सूत्रों के अनुसार, शाहजाद-उद-दीन का विमान भी हवाई संघर्ष के दौरान गिरा था. वह पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के लाम घाटी में उतरे थे, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें भारतीय समझकर पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना पाकिस्तान के लिए शर्मनाक साबित हुई, क्योंकि उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में इसे स्वीकार किया.​

अभिनंदन की बहादुरी का दिखा असर

इस संघर्ष में दोनों देशों के पायलटों ने अद्वितीय साहस का प्रदर्शन किया. अभिनंदन वर्धमान को भारत में वीर चक्र से सम्मानित किया गया, जबकि शाहजाद-उद-दीन की वीरता को पाकिस्तान में श्रद्धांजलि दी गई. यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष की एक महत्वपूर्ण मिसाल बनी.

calender
01 May 2025, 01:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag