गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लगातार दूसरे दिन आया धमकी भरा ईमेल
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. SGPC ने इसे गंभीर मामला बताते हुए पंजाब सरकार और DGP से सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सचिव प्रताप सिंह ने पुष्टि की है कि उन्हें एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें मंदिर परिसर में विस्फोट की बात कही गई है. ये लगातार दूसरी बार है जब SGPC को ऐसा मेल मिला है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और श्रद्धालुओं के बीच चिंता का माहौल है.
SGPC ने इस गंभीर मसले की सूचना पंजाब सरकार और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को दे दी है. SGPC ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की अपील की है.
SGPC को मिला धमकी भरा मेल, बढ़ी सुरक्षा
SGPC सचिव प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वर्ण मंदिर सिर्फ सिखों का ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. ऐसे किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने बताया कि SGPC को दो दिन में दो बार धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं, जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री और DGP को भेजा गया औपचारिक पत्र
प्रताप सिंह ने बताया कि SGPC की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पुलिस महानिदेशक को औपचारिक पत्र भेजकर इस धमकी की जानकारी दी गई है. SGPC की मांग है कि मंदिर परिसर की सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से और पुख्ता किया जाए.
पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी
SGPC सचिव ने ये भी बताया कि इससे पहले भी ऐसा एक ईमेल उन्हें प्राप्त हुआ था, जिसे गंभीरता से लिया गया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि लगातार मिल रही ऐसी धमकियों को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. SGPC ने पंजाब सरकार से अनुरोध किया है कि इस मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
SGPC की अपील
प्रताप सिंह ने कहा कि स्वर्ण मंदिर केवल सिख धर्म ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों की आस्था और शांति का प्रतीक है. इस तरह की धमकियां देश की सांप्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने की साजिश हैं. सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए. SGPC ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें.


