score Card

पूर्वोत्तर के राज्यों में लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून, गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में की बैठक

रविवार को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में नॉर्थ ईस्ट के सभी सात राज्यों के मुख्यमंत्री, मणिपुर के राज्यपाल, और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. 

रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में अपराध से जुड़े तीन नए कानूनों को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने इस बैठक में असम के क्रिमिनल जांच विभाग (CID) द्वारा तैयार की गई एक नई किताब "New Criminal Laws: Standard Operating Procedures and Rules" का विमोचन भी किया. इस किताब में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेंसिक से संबंधित नए प्रावधानों के कार्यान्वयन की जानकारी दी गई है. बैठक के दौरान गृह मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों में इन नए कानूनों की स्थिति और कार्यान्वयन की समीक्षा की.

इसके बाद, अमित शाह ने असम के कोकराझार में अखिल बोडो छात्र संघ (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बोडोलैंड लंबे समय तक हिंसा का गवाह रहा, लेकिन अब यहां के युवा बंदूकें छोड़कर तिरंगा उठाते हैं. उन्होंने बोडो समुदाय के युवाओं से 2036 ओलंपिक की तैयारी करने का आह्वान भी किया. 

बोडोलैंड के विकास के लिए केंद्र से 1500 करोड़

अमित शाह ने बोडोलैंड के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1500 करोड़ रुपए दिए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बोडो समझौते के 82% प्रावधानों को लागू कर दिया गया है, और बाकी प्रावधान अगले दो सालों में पूरे कर लिए जाएंगे. 

गृहमंत्री का कांग्रेस पर निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मजाक उड़ाया था कि BTR (बोडो टेरिटोरियल रीजन) में कभी शांति नहीं आ सकती. लेकिन अब बोडो क्षेत्र में शांति है और यहां के युवा बंदूक के बजाय तिरंगा उठाते हैं. यह शांति बोडो शांति समझौते के कारण संभव हुई है, जिसे भाजपा सरकार ने जनवरी 2020 में साइन किया था. 

इस दौरान, बैठक में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के मुख्यमंत्री, गृह सचिव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे.

calender
16 March 2025, 10:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag