जलवा है गौतम गंभीर का..अब IPL 2025 के दौरान इन खिलाड़ियों को देंगे कोचिंग
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद, गौतम गंभीर अब एक बार फिर मेंटॉर की भूमिका में दिखाई देंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि क्या गंभीर टीम इंडिया को छोड़ रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. वह हेड कोच रहते हुए कुछ खास युवा क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देंगे. सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे. इस बीच गौतम गंभीर को कुछ समय मिल रहा है. वह इस वक्त का उपयोग युवा क्रिकेटरों को मेंटॉर करने में करेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपने खिताबों का खाता और भी बढ़ा लिया है. इस शानदार जीत के बाद गौतम गंभीर के लिए यह एक और ऐतिहासिक उपलब्धि रही, क्योंकि यह उनके लिए टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में पहला खिताब था. हालांकि, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद, गौतम गंभीर अब एक बार फिर मेंटॉर की भूमिका में दिखाई देंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि क्या गंभीर टीम इंडिया को छोड़ रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. वह हेड कोच रहते हुए कुछ खास युवा क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देंगे.
खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे
दरअसल, 22 मार्च से आईपीएल 2025 का सीजन शुरू होने जा रहा है. इस दौरान भारतीय टीम अगले दो महीने तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहेगी, क्योंकि सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे. इस बीच गौतम गंभीर को कुछ समय मिल रहा है. वह इस वक्त का उपयोग युवा क्रिकेटरों को मेंटॉर करने में करेंगे.
गौतम गंभीर को छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट ने अगले महीने आयोजित होने वाले समर कैंप के लिए अपना मेंटॉर चुना है. यह समर कैंप अप्रैल और मई में आयोजित होगा, जिसमें अंडर-16 और अबव-16 कैटेगरी के 90 युवा क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों का चयन 22 और 23 मार्च को ट्रायल के जरिए किया जाएगा. यह समर कैंप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा.
गंभीर की मेंटॉरशिप
गंभीर की मेंटॉरशिप से इन युवा क्रिकेटरों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. साथ ही वहां मौजूद कोच भी उनके अनुभव से लाभ उठा सकेंगे. वहीं, टीम इंडिया के अगले लक्ष्य की बात करें तो गंभीर का ध्यान इंग्लैंड में जून-जुलाई में होने वाली टेस्ट सीरीज पर है. इससे पहले वह इंग्लैंड पहुंचकर सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे और इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाली सीरीज के दौरान खिलाड़ियों का आकलन करेंगे.


