आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, 15 राज्यों में मौसम का अलर्ट... जानें कहां बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने देश के 15 से अधिक राज्यों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों में गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में आसमान से झमाझम पानी बरसने वाला है. तो छाता और रेनकोट तैयार रखें.

IMD Weather Forecast: देश के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है. गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी वर्षा ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को भी कई इलाकों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. देश के पश्चिमी, पूर्वी और पहाड़ी राज्यों में बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है. वहीं, ओडिशा में भारी वर्षा के साथ-साथ बिजली गिरने और समुद्री तूफान की चेतावनी दी गई है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी अगले 6-7 दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 25 अगस्त से गुजरात में एक नया वर्षा चक्र शुरू हो सकता है, जो वहां की स्थिति को और अधिक गंभीर बना सकता है.
उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में गरज के साथ वर्षा के संकेत
ओडिशा के 14 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
ओडिशा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और कटक जिलों में भारी वर्षा की आशंका है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 22 अगस्त को जाजपुर, खुर्दा, पुरी, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज और ढेंकनाल जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ओडिशा के तटीय इलाकों में मछुआरों को चेतावनी
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि बालासोर, भद्रक, नयागढ़, गंजम, गजपति, अंगुल, सोनपुर, बौध, नुआपाड़ा, बोलनगीर, कालाहांडी, कंधमाल, नबरंगपुर, रायगढ़, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके चलते मछुआरों को 23 अगस्त तक उत्तरी ओडिशा के तटीय क्षेत्रों और उसके आस-पास के समुद्री इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि समुद्री मौसम खराब रहने की संभावना है.
दिल्ली में आंधी और बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली में आंधी, गरज और हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे मौसम में ठंडक आ सकती है.


