score Card

कोलंबिया में बड़ा आतंकी हमला, ड्रोन से उड़ाया गया पुलिस हेलिकॉप्टर... 8 जवानों की मौत, देखें Video

कोलंबिया के एंटिओकिया क्षेत्र में एक पुलिस हेलिकॉप्टर पर ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की मौत और आठ घायल हो गए. हेलिकॉप्टर कोका की फसलें नष्ट करने के लिए भेजा गया था. राष्ट्रपति पेट्रो ने इसके लिए FARC के विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया. यह हमला ड्रग माफियाओं और सरकार के बीच बढ़ते टकराव को दर्शाता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

कोलंबिया में गुरुवार को एक पुलिस हेलिकॉप्टर पर खतरनाक हमला हुआ, जिसमें कम से कम आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. यह हमला उस वक्त हुआ जब हेलिकॉप्टर देश के उत्तरी हिस्से एंटिओकिया (Antioquia) में पुलिस दल को ले जा रहा था. वहां पर यह टीम कोका की फसलों को नष्ट करने के अभियान पर थी, जो कोकीन बनाने का कच्चा माल होती हैं.

ड्रोन से किया गया हमला, वीडियो में कैद हुआ हादसा
कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर को एक ड्रोन द्वारा निशाना बनाया गया. जैसे ही हेलिकॉप्टर कोका की फसल के ऊपर से गुजर रहा था, ड्रोन से हमला किया गया, जिससे उसमें आग लग गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें देखा जा सकता है कि ड्रोन से टकराने के बाद हेलिकॉप्टर कैसे गिरता है और आसमान में काले धुएं के गुबार उठते हैं.

पहले गल्फ क्लान, फिर FARC विद्रोहियों पर आरोप
शुरुआत में राष्ट्रपति पेट्रो ने इस हमले के लिए देश के सबसे बड़े ड्रग माफिया संगठन 'गल्फ क्लान' को जिम्मेदार ठहराया था. उनका कहना था कि यह हमला एक बदले की कार्रवाई थी, क्योंकि हाल ही में पुलिस ने उस गिरोह की भारी मात्रा में कोकीन जब्त की थी. लेकिन बाद में राष्ट्रपति ने बयान बदलते हुए हमले के पीछे पूर्व FARC विद्रोही गुटों का हाथ बताया. FARC (Revolutionary Armed Forces of Colombia) एक पुराना उग्रवादी संगठन है, जो अब आधिकारिक रूप से भंग हो चुका है, लेकिन उसके कुछ गुट अब भी सक्रिय हैं और नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं.

घायलों की हालत स्पष्ट नहीं, जांच जारी
घटना में घायल हुए आठ लोगों की हालत को लेकर अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्रोन हमले के कारण हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिससे यह हादसा हुआ. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश की जा रही है.

कोका की खेती बढ़ती चिंता का विषय
कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक देश है, और वहां कोका की खेती दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में कोका की खेती का दायरा रिकॉर्ड 2,53,000 हेक्टेयर तक पहुंच गया. यह एक गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि इससे न केवल नशे का कारोबार बढ़ रहा है, बल्कि इसके चलते हिंसा, माफिया गतिविधियाँ और अस्थिरता भी बढ़ती जा रही है.

जनता में आक्रोश और सुरक्षा पर सवाल
इस हमले ने कोलंबिया में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और ड्रग माफियाओं की बढ़ती ताकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जनता के बीच डर और नाराजगी का माहौल है, खासकर उन इलाकों में जहां FARC और गल्फ क्लान जैसे गिरोह सक्रिय हैं. सरकार पर दबाव है कि वह न केवल ड्रग तस्करी पर लगाम लगाए, बल्कि अपने सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे.

calender
22 August 2025, 07:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag