score Card

ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 % टैरिफ... कांग्रेस नेताओं ने की PM मोदी की कड़ी आलोचना, राहुल गांधी बोले- आर्थिक ब्लैकमेल

अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाए जाने को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी के साहसिक नेतृत्व की याद दिलाई और मोदी की विदेश नीति को विफल बताया. राहुल गांधी ने इस टैरिफ को “आर्थिक ब्लैकमेल” करार दिया, जबकि शशि थरूर ने चेताया कि इससे भारत का निर्यात अमेरिका में अप्रभावी हो सकता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Congress on Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर कुल 50% तक टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ज़ोरदार आक्रमण किया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि वे इंदिरा गांधी के उस साहसी रुख से प्रेरणा लें, जिन्होंने 1970 के दशक में अमेरिका की दवाब की राजनीति का सामना किया था बजाए उनके उस दौर की छवि धूमिल करने या प्रतिगामी टिप्पणी करने के.

इंदिरा गांधी से सीख लेने की कांग्रेस की अपील

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा कि इंदिरा गांधी ने अमेरिका और तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को आंखों में आंखें डालकर जवाब दिया था, खासकर 1971 की जंग से पहले. उन्होंने मोदी से कहा कि उन्हें अपने अहंकार को त्यागकर इंदिरा की प्रकार विदेश नीति अपनानी चाहिए, जो स्पष्ट और निर्णायक थी.
 


मोदी को मित्र कहकर टैरिफ लगा रहे ट्रंप 
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने X पर कड़ा हमला बोलते हुए मोदी की निजीकरण-उन्मुख और सुर्खियों में रहने वाली ‘हग्लोमैसी’ को नाकाम बताया. उनका कहना है कि ट्रम्प मोदी को मित्र कहकर लगातार भारत पर अत्यधिक और अनुचित कर लगा रहा है, और यह सब मोदी की बाहरी नीति की असफलता का संकेत है.

अहंकार से ऊपर उठकर देशहित को प्राथमिकता दें
राहुल गांधी ने मोदी से आह्वान किया कि वे अपने निजी अहंकार से ऊपर उठकर देशहित को प्राथमिकता दें और अमेरिकी धमकियों के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाएं. उन्होंने 50% टैरिफ को ‘आर्थिक ब्लैकमेल’ करार दिया और चेतावनी दी कि अगर मोदी ने कमजोर रवैया अपनाया, तो इसका खामियाजा आम भारतीयों को भुगतना पड़ेगा.

शशि थरूर की चिंता, निर्यात पर गंभीर असर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस बढ़ते हुए टैरिफ पर गहरी चिंता जाहिर की. उनका कहना है कि इससे भारतीय वस्तुएँ अमेरिका में महंगी हो जाएँगी और खरीददार दूसरे सस्ते विकल्पों जैसे बांग्लादेश या पाकिस्तान की ओर शिफ्ट हो सकते हैं. थरूर ने कहा कि यह स्थिति भारत की निर्यात वृद्धि के दृष्टिकोण से बेहद चिंताजनक है.

मोदी सरकार की कमजोर नीति हुई उजागर 
कांग्रेस के सभी विपक्षी नेताओं का मानना है कि यह ट्रम्प का निर्णय मोदी सरकार की विदेश नीति की कमजोरी को उजागर करता है. इसके चलते भारतीय संविधान और व्यापार हितों की रक्षा हेतु स्पष्ट, निर्णायक और देशहित में एक समग्र विदेश नीति की आवश्यकता है.

calender
06 August 2025, 10:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag