score Card

8 अगस्त को रिलीज होगी उदयपुर फाइल्स, सुप्रीम कोर्ट से मिली इजाजत, जानें क्यों हुआ था विरोध

‘उदयपुर फाइल्स: ए टेलर्स मर्डर स्टोरी’ अब 8 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से कानूनी अड़चनों के बाद रास्ता साफ हुआ. यह फिल्म दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है, जिसे जून 2022 में सांप्रदायिक हिंसा में मारा गया था. फिल्म सामाजिक असहिष्णुता और न्याय की जरूरत को उजागर करती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

‘उदयपुर फाइल्स ए टेलर्स मर्डर स्टोरी’ अब आखिरकार 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद यह रिलीज़ संभव हो सकी, जिसमें दिल्ली उच्च न्यायालय को निर्देश दिया गया था कि वह सरकार की अनुमति के खिलाफ दायर याचिकाओं का निपटारा करे.

फिल्म को पहले 11 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्तियों और कानूनी विवादों के चलते इसकी रिलीज़ में देरी होती रही. अब सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद इसकी नई रिलीज़ तारीख घोषित कर दी गई है.

फिल्म की कहानी

यह फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है, जिसकी कथित तौर पर जून 2022 में मोहम्मद रियाज़ और मोहम्मद गौस ने हत्या कर दी थी. फिल्म में अभिनेता विजय राज ने कन्हैया लाल की भूमिका निभाई है. फिल्म को अमित जानी ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन भारत श्रीनेत ने किया है.

यह घटना उस समय की है जब कन्हैया लाल ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसके बाद हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी थी और हत्या का वीडियो भी जारी किया था. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा की गई और आरोपियों पर UAPA सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. यह मामला अभी जयपुर की विशेष एनआईए अदालत में लंबित है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

फिल्म के निर्देशक भारत श्रीनेत ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं और 8 अगस्त को फिल्म को रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं. जानी फायरफॉक्स फिल्म्स इसे दुनिया भर में रिलीज़ करेगी. सत्य की हमेशा जीत होती है.”

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने फिल्म के वितरण का रास्ता साफ कर दिया है और यह फिल्म अब भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शित की जाएगी.

सोशल मीडिया प्रतिक्रिया

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. एक ऐतिहासिक जीत. सिनेमा अब चुप नहीं रहेगा, यह बोलेगा.”

फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह

कई कानूनी और सामाजिक अड़चनों के बावजूद, उदयपुर फाइल्स की टीम ने फिल्म को जनता तक पहुँचाने का निश्चय बनाए रखा. यह फिल्म सिर्फ एक हत्या की कहानी नहीं, बल्कि समाज में फैले कट्टरपंथ, असहिष्णुता और न्याय की आवश्यकता पर आधारित है.

calender
25 July 2025, 06:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag