score Card

पाकिस्तान से 200 लोग आ रहे अयोध्या, राम की पैड़ी पर चंपत राय करेंगे स्वागत

पाकिस्तान से 200 लोग राम लला की नगरी अयोध्या आ रहे हैं. इन सभी लोगों का स्वागत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम की पैड़ी पर करेंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

अयोध्या के पावन धरती पर आज यानी शुक्रवार को 200 पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. ये सभी लोग एक महीने के धार्मिक दौरे पर भारत आ रहे हैं जिनका स्वागत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम की पैड़ी पर करेंगे. पाकिस्तान के सिंध प्रांत का यह प्रतिनिधिमंडल भारत की एक महीने की धार्मिक यात्रा पर है और सड़क मार्ग से प्रयागराज से अयोध्या पहुंचेगे. उनके साथ भारत से सिंधी समुदाय का 150 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी यात्रा कर रहे हैं.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम की पैड़ी पर उनका स्वागत करेंगे जहां आने वाले पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया है. केंद्र की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय सिंधी विकास परिषद के सदस्य विश्व प्रकाश रूपन ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे प्रयागराज से बस द्वारा अयोध्या पहुंचेंगे

रूपन ने कहा, इसका पहला पड़ाव भरत कुंड और उसके बाद गुप्तार घाट होगा. अयोध्या में उदासीन ऋषि आश्रम और शबरी रसोई में उनके लिए खास व्यवस्था की गई है. प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम राम की पैड़ी पर सरयू आरती में भी शामिल होंगे, जहां चंपत राय समेत राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य उनका स्वागत करेंगे.

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के लिए अयोध्या के सिंधी धाम आश्रम में एक विशेष समारोह भी आयोजित किया गया है, जहां देश भर के कई सिंधी संघ उनका स्वागत करेंगे. उनके साथ संत सदा राम दरबार, रायपुर के पीठाधीश्वर डॉ. युधिष्ठिर लाल भी हैं. अयोध्या से प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार रात लखनऊ के लिए रवाना होगा, जहां से रायपुर के लिए रवाना होगा.

calender
03 May 2024, 10:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag