score Card

UP Police: न्यू ईयर से पहले सीएम योगी ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, अब आयु सीमा में 3 साल की छूट

UP Police: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु में 3 साल की छूट की घोषणा कर दी है.  

UP Police: नए साल आने के पहले ही योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी दें दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु में 3 साल की छूट की घोषणा कर दी है.  

राज्य के युवा और जन प्रतिनिधि राज्य में युवाओं के करियर की संभावनाओं पर कोविड​​-19 महामारी के प्रभाव का हवाला देते हुए 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आयु में छूट की मांग कर रहे थे. जिसको योगी सरकार ने दी बड़ी राहत देते हुए उनकी मांग को मान लिया है. राज्य सरकार ने 23 दिसंबर को 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगी.

नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पुलिस सेवा में 60,244 रिक्तियों में से 24,102 अनारक्षित हैं, 6,024 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए हैं, 16,262 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हैं, 12,650 अनुसूचित जाति के लिए हैं और 1,204 अनुसूचित जनजाति के लिए हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यह भर्तियां पुरुष और महिला कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली हैं. युवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर इस भर्ती से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और अभ्यर्थी इसी के जरिए आवेदन कर सकेंते हैं.

जरूरी योग्यता

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और इंटरमीडिएट पास योग्यता होना चाहिए. 

calender
26 December 2023, 10:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag