score Card

Aurangabad: औरंगाबाद में बड़ा हादसा, रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन से भी अधिक लोग हुए घायल

Aurangabad: सोमवार को औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर बड़ी मस्जिद के पास एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई . इस हादसे में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • सोमवार को औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां पर बड़ी मस्जिद के पास एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई.

Aurangabad: सोमवार की शाम औंरागाबाद में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हो गए. सभी घायल व्यक्तियों को हरिहरगंज सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया. वहां से कुछ गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एमएमसीएच रेफर किया गया है. लोगों का कहना कि स सिलेंडर की डिलीवरी कुछ देर पहले ही हुई थी. जिसके बाद उसे किचन में लगाया गया था उसमें अचानरक से आग लग गई.

आग इतनी खतरनाक थी कि फैलती गई समय रहते आग नहीं बुझ पाई जिससे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. और पूरे घर में देखते ही देखते आग लग गई. घर का सारा सामान जल गया साथ ही आस-पास के लोगों तक यह आग फैल गई. जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इस आग को बुझाने के चलते करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोग इस हादसे का शिकार हो गए. 

हादसे के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए हरिहरगंज स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां से प्रथामिक इलाज के बाद नाजुक हालत देखते हुए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रेफर कर दिया गया. परिजन सभी लोगों को औरंगाबाद के अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां पर लोगों को इलाज किया जा रहा है.

लोगों ने बताया कि सिलेंडर हादसे के कुछ देर पहले ही रसोई में लगाया गया था. खाना बनाने के बाद सिलेंडर लीक हो गया. घर धूं-धूंकर जलने लगा जब घर वाले आग को नहीं बुझा पाएं तो जोर-जोर से चिल्लाने लगे जिससे मौके पर वहां लोग मौजूद हुए और लोगों ने भी आग को बुझाने की कई बार कोशिश कीलेकिन वह नाकाम हो गए उसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को इस मामले की सूचना दी. घटनास्थल पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची जिससे आग पर काबू पाया गया.

calender
25 July 2023, 09:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag