UP Diwali Bonus: सीएम योगी ने दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को दिया बोनस

UP Diwali Bonus: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है.

Saurabh Dwivedi

UP Diwali Bonus: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है. इस बात जानकारी सीएम योगी ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट पर दी है.

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने आगे लिखा कि इसी प्रकार सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

सीएम योगी आगे लिखा, आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं!

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag