Uttar Pradesh: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों को दिए न‍िर्देश कहा, मरीजों को बिना इलाज वापस न भेजें

Uttar Pradesh के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों को मरीजों के इलाज में कोताही नहीं करने के सख्त आदेश दिए. हमारे पास मरीज बड़ी उम्मीद के साथ आता है. यदि बेड नही है तो एंबुलेंस में जाकर इलाज करें. बेड नहीं है कहकर मरीजों को वापस न करें

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Uttar Pradesh: एसजीपीजीआइएमएस कॉलेज के 40वें स्थापना दिवस पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों को मरीजों के इलाज में कोताही नहीं करने के सख्त आदेश दिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को बिना इलाज के वापस न भेजे. हमारे पास मरीज बड़ी उम्मीद के साथ आता है. यदि बेड नही है तो एंबुलेंस में जाकर इलाज करें. बेड नहीं है कहकर मरीजों को वापस न करें. 

संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान में लोगों को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा बेड नहीं है तो स्ट्रेचर या एंबुलेंस में ही जा कर प्राथमिक उपचार दें. इसके बाद ही दूसरी जगह जाने की सलाह दें. डिप्टी सीएम ने नोडल व्यवस्था बनाने की जरुरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि लखनऊ में तीन बड़े चिकित्सा संस्थानों के अलावा कई और सरकारी अस्पताल हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि डॉक्टरों को कोशिश करनी चाहिए कि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रह जाएं. डाक्टर के लिए अपना और पराया मरीज नहीं होता है. अस्पताल में आए हर मरीज को भगवान मान कर सेवा और इलाज करें. हमारे पास यदि मरीज आ रहे हैं तो कोशिश करें कि प्रामिक इलाज जरुर मिलें. हमारे ऊपर 25 करोड़ लोगों की जवाबदेही होती है. संस्थान को हर स्तर पर मदद कर रहे हैं. किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag