LS Election 2024: घर-घर जाकर सत्यापन...' समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, प्रदेश अध्यक्षों को दी जिम्मेदारी

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सतर्क कर दिया है, अब सपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाएंगे.

Sachin
Edited By: Sachin

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी ने इस बार मतदाताओं का ध्यान रखते हुए घर-घर जाकर इसका सत्यापन करवाएगी. मतदाता सूची को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक चलाया गया था. अब इसका अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होना है. वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाया है कि जिन लोगों का नाम शामिल किया गया है, जिनका काटा गया और संशोधित किया गया है उनके घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे. 

जानबूझकर काटे गए वोटर्स के नाम

साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि हमारी कई कारणों में से एक है कि हमारे लोगों का नाम वोटर्स लिस्ट काट दिया गया. अब पुराने अनुभवों से सबक लेते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने आगामी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत वोटर्स को लेकर सतर्क हो गए हैं. मतदाता सूची पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. मतदाता सूची पुनरीक्षण करने से पहले सपा ने पहले बूथ लेवल पर एजेंट बनाए और उसके बाद बूथ लेवल कमेटी को सतर्क कर दिया है.  

घर-घर चलेगा सपा का अभियान 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी जिला व महानगर अध्यक्षों मतदाता सूची सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी है, अब उन्होंने वार्ड कमेटियों को निर्देश दिए हैं कि 27 अक्टूबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम सूची को देखा जाए और 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर के बीच निरीक्षण से मैच किया जाए. ताकी पता चले सके किन लोगों के नाम शामिल किए गए हैं और किनके काटे गए हैं उनके नाम घर-घर जाकर सत्यापन करें. अगर इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से दी जाए.  

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag