Farrukhabad Plane Crash: फर्रुखाबाद में विमान हादसा, रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा
Farrukhabad Plane Crash: गुरुवार सुबह फर्रुखाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी से उड़ान भरते ही निजी जेट VT-DEJ अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा. विमान में वुडपैकर कंपनी के एमडी अजय अरोड़ा समेत 6 लोग सवार थे जो बाल-बाल बचे.
Farrukhabad Plane Crash: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार यानी आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब मोहम्मदाबाद की राजकीय हवाई पट्टी से टेकऑफ करते ही एक निजी जेट विमान VT-DEJ अनियंत्रित होकर रनवे किनारे झाड़ियों में जा घुसा. इस चार्टर्ड विमान में वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अजय अरोड़ा समेत कुल 6 लोग सवार थे जो बाल-बाल बच गए. जानकारी के अनुसार विमान भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला था लेकिन करीब 400 मीटर दौड़ने के बाद संतुलन बिगड़ गया. कंपनी के यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडे ने बताया कि हादसा जेट के पहिए में हवा कम होने के कारण हुआ. पायलट को जानकारी होने के बावजूद उसने लापरवाही बरती. एमडी अजय अरोड़ा ने कहा कि हम खिमसेपुर की बीयर फैक्ट्री का निरीक्षण करने जा रहे थे. अब आगरा से फ्लाइट लेंगे. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई.


