Ayodhya News: आरोपी सपा नेता पर सरकार का शिकंजा, Mooed Khan की बेकरी पर रेड
Ayodhya News: अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान के बेकरी पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है. जिला प्रशासन ने उसकी बेकरी पर बुलडोजर चला दिया है. इस मामले में योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी मोईद खान की बेकरी पर छापा मारा है. अधिकारियों ने बेकरी में बन रहे सामानों को जब्त कर इसे जांच के लिए भेज दिया है.
Ayodhya News: अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान पर एक फिर सरकार ने शिकंजा कसा हैं. अब योगी सरकार के अलग-अलग विभाग आरोपी नेता के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं. इसी क्रम में मोईद खान की बेकरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा है. यहां बनने वाले सारे उत्पादों की जांच की जा रही है. बता दें कि इसी बेकरी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप लगा था.
अयोध्या में गैंगरेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने छापा मारा है. वह शनिवार सुबह टीम के साथ बेकरी पहुंचे हैं. यहां खाद्य विभाग की टीम बेकरी में बने सामानों की जांच कर रही है. गौरतलब है कि यह बेकरी भदरसा में एवन बेकरी के नाम से है.
अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में सीएम योगी के आश्वासन के बाद एक्शन शुरू हो गया है. सबसे पहले इस मामले में थानाअध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया था. शुक्रवार शाम एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ आरोपी सपा नेता मुईद खान के घर पहुंचे थे. आरोपी सपा नेता की जमीनों की पैमाइश की. सरकारी जमीन पर अगर अवैध बिल्डिंग मिली तो आरोपी के घर बुलडोजर चल सकता है.