score Card

Greater Noida: सिगरेट पीने के विवाद में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई जमकर मारपीट, कई लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स (JIMS) कॉलेज के हॉस्टल में छात्र और सिक्योरिटी गार्ड के बीच दबंगई देखने को मिली है। इस मारपीट में 15 छात्र घायल गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार देर रात की है। यह विवाद सिगरेट पीने के लेकर हुआ है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स (JIMS) कॉलेज के हॉस्टल में छात्र और सिक्योरिटी गार्ड के बीच दबंगई देखने को मिली है। इस मारपीट में 15 छात्र घायल गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार देर रात की है। यह विवाद सिगरेट पीने के लेकर हुआ है। 

हॉस्टल के सभी गार्ड एकत्रित होकर छात्रों पर हमला बोल दिया है। इस दौरान दोनो पक्षों के बीच मारपीट हुई। गार्डों ने छात्रों की कई मोटरसाइकिलें भी तोड़ डाली। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लेकर दोनों पक्षों की ओर से जांच कर रही है। यह घटना गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में स्थित मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, शुरुआती जानकारी मिली है कि राजकीय आयुविर्ज्ञान संस्थान के हॉस्टल में एक छात्र सिगरेट पी रहा था, हॉस्टल के सिक्योंरिटी गार्ड ने छात्र को सिगरेट पीने से मना किया तो इसी को लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई है और विवाद हो गया।

calender
05 June 2023, 11:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag