score Card

UP में चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मरीजों में अफरा-तफरी... बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी. वहीं, इस हादसे की जानकारी जैसे ही फायर टीम को मिली वे मैके पर पहुंचे और आग को बुझाना शुरू कर दिया. अपडेट जारी है...

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की नग्हेटा रोड पर स्थित कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य की शुरुआत की। स्थानीय लोग और अस्पताल कर्मचारी मिलकर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर फंसे बच्चों और तीमारदारों को सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाले गए

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

स्थानीय रिपोर्ट्स अनुसार आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट या बैटरी ब्लास्ट बताया जा रहा है। अस्पताल की ऊपर की मंजिल और बेसमेंट क्षेत्र से धुआं उठता देख मरीजों तथा कर्मचारियों में अफरातफरी फैल गई। जिसके बाद सूझबूझ से  अस्पताल में मौजूद लगभग 17–18 बच्चे तथा करीब 100 अन्य लोग तुरंत रेस्क्यू किया गया.


बालिका ने बताया अपनी दहशत भरी कहानी

हुसैनपुर सहोरा निवासी नन्हीं देवी एक ऐसी स्वयंसेविका थीं जिन्होंने अस्पताल में आग लगने पर डेढ़ माह के अपने शिशु को गोद में उठाया और पहली मंजिल पर लगी सीढ़ियों से नीचे उतरीं। उन्होंने बताया कि इस हादसे में विशिष्ट रूप से अस्पताल प्रशासन के कर्मचारी और स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहा.

प्रशासन ने दी राहत की खबर, जांच जारी

हरदोई कोतवाली और फायर ब्रिगेड की टीमें करीब आधे घंटे देर से पहुंचीं। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आग बुझाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, और फिलहाल किसी व्यक्ति की हानि की सूचना नहीं है। साथ ही, यह भी बताया कि मामले में तकनीकी और कानूनी जांच जारी है

calender
16 July 2025, 05:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag