score Card

पति नहीं तो जेठ के साथ बच्चा कर लो... CA ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज

आगरा में चार्टर्ड अकाउंटेंट ने ससुराल पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न और दुराचार के प्रयास का आरोप लगाया. पुलिस ने FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के साथ-साथ उसके साथ दुराचार का प्रयास करते थे. महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

पीड़िता के अनुसार, शादी के समय उसके पति के स्वास्थ्य से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी उससे छिपाई गई थी. शादी के बाद जब महिला को अपने पति के स्वास्थ्य की समस्या के बारे में पता चला तो ससुराल का व्यवहार उसके लिए बदल गया. ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. 

सास ने दिया चौंकाने वाला प्रपोजल

पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि उसके पति की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते जब संतान को लेकर सवाल उठने लगे, तो उसकी सास ने उसके सामने एक चौकाने वाला प्रपोजल रखा. पीड़िता के अनुसार, उसकी सास ने संतान की चाहत का हवाला देते हुए महिला को अपने जेठ के साथ संबंध बनाने और बच्चा पैदा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

पीड़िता ने आगे बताया कि इस दौरान जेठ ने उसके साथ दुराचार का प्रयास भी किया. जब उसने इस पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी, तो उसे वहां से भी समर्थन नहीं मिला. ससुराल के सभी सदस्य महिला का विरोध करने और मामले को दबाने की कोशिश करने लगे. महिला ने मारपीट का भी आरोप लगाया.  

स्थिति गंभीर होने पर परिवार ने किया हस्तक्षेप

महिला का कहना है कि ससुराल वालों से मिल रही धमकियों और उत्पीड़न के कारण उसे अपनी जान का खतरा महसूस होने लगा. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उसके परिवार के सदस्यों ने हस्तक्षेप करके उसे ससुराल से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीड़िता ने आगरा के शाहगंज थाना में ससुराल पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, दुराचार के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले पर एसीपी लोहा मंडी गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और सभी आरोपों की जांच की जा रही है. शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने भी पुष्टि की कि विवेचना जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

calender
21 December 2025, 02:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag