score Card

मिट्टी से सने हाथ, घुटनों तक पानी और चेहरे पर मुस्कान.... खेत में धान की रोपाई करती दिखीं सपा सांसद प्रिया सरोज, Video वायरल

साल 2024 की सबसे कम उम्र की सांसद बनीं समाजवादी पार्टी की प्रिया सरोज एक बार फिर सुर्खियों में हैं.इस बार वजह है उनका देसी अंदाज! सलवार-सूट पहनकर सांसद प्रिया सरोज खेत में धान की रोपाई करती नजर आई. मिट्टी से सने हाथ, घुटनों तक पानी और चेहरे पर मुस्कान… उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पारंपरिक देसी अंदाज में धान की रोपाई करती नजर आ रही हैं. नंगे पांव, सादे कपड़ों में कीचड़ भरे खेत में वे जिस सहजता से नजर आ रही हैं, उसने लोगों के दिल जीत लिए हैं.वीडियो को खुद प्रिया सरोज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा,  "हमारा गांव... इस छोटे से कैप्शन ने न सिर्फ उनकी जड़ों से जुड़ाव दिखाया बल्कि जनता से उनके जुड़ाव की एक मिसाल भी पेश की.

गांव की मिट्टी से रिश्ता निभाती दिखीं सांसद

सांसद प्रिया सरोज रविवार को वाराणसी के पिंडरा तहसील क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव करखियाव पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने गांव की महिलाओं और अपनी सहेलियों के साथ खेत में धान की रोपाई की. वीडियो में वह पूरी तरह देसी लुक में नजर आ रही हैं—नंगे पांव, पानी से भरे खेत में हाथों से धान के पौधे लगाती हुई.

सपा-पीडीए की नीतियों की दी जानकारी

धान की रोपाई के दौरान प्रिया सरोज ने खेत में मौजूद किसानों से बातचीत की और उन्हें समाजवादी पार्टी और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि पार्टी उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में भी किसानों की आवाज को संसद में बुलंद करेंगी.

सोशल मीडिया पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं. कमेंट्स में लोग उन्हें 'जमीनी नेता', 'जनता की बेटी' जैसे विशेषणों से नवाज रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे ही नेता चाहिए जो हमारी तरह खेत में भी उतरें और संसद में भी आवाज उठाएं."

देश की सबसे युवा सांसदों में शामिल

प्रिया सरोज वर्तमान समय में लोकसभा की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं. वे तीन बार के सांसद और मौजूदा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई की थी, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव सहित कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए थे.

पहले भी सुर्खियों में रहीं थीं सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर

कुछ दिन पहले प्रिया सरोज एक और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में थी. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी के विरोध में उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा था, "जब एक बाबा कृष्ण जी का नाम बताने में असफल हो जाता है, तो अपनी छवि सुधारने के लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का नाम हिंदू-मुस्लिम जोड़ कर देश-प्रदेश का माहौल खराब कर देता है. क्या यही सिखाते हैं अपने प्रवचन में?"

calender
21 July 2025, 11:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag