सीतापुर: 'मैं BJP नेता हूँ, ज़िंदगी बर्बाद कर दूंगा' बीजेपी नेता उमेश मिश्रा ने मरीज के परिजनों को दी धमकी , हॉस्पिटल के गेट पर किया हाई बोल्टेज ड्रामा, शख्स की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीजेपी नेता की खराब हरकत की वजह से एडवोकेट सुरेश चंद्र राठौर की मौत का मामला सामने आया है। जहां हॉस्पिटल के सामने बीजेपी नेता ने अपनी गाड़ी पार्क की हुई थी, परिजनों ने जब हटाने को कहा तो नेता जी आग - बबूला हो उठे और गाड़ी नहीं हटाई साथ ही साथ अपने बीजेपी नेता होने का रौब दिखाते हुए परिवार वालों को दे डाली धमकी। वहीँ दूसरी तरफ उपचार ने मिलने पर मरीज की मौके पर ही हो गयी मौत, जानिए पूरा मामला-

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • बीजेपी नेता उमेश मिश्रा ने दी मरीज के परिवार वालों को धमकी। कहा - मैंने बीजेपी नेता हूँ, ज़िंदगी बर्बाद कर दूंगा। साथ ही परिवार वालों को जान से मारने की दी धमकी। समय पर इलाज़ न मिलने पर शख्स की हुई मौत

सीतापुर: हमारे देश में कुछ ऐसे नेता हैं जो अपने औदहे की गर्मी में इतने चूर रहते हैं की अपना रौब कहीं भी दिखाने में पीछे नहीं हटते हैं। इसकी वजह से चाहे किसी की जान भी क्यों न चली जाये। वह अपना जलवा इस कदर फैलाने की सोचते हैं की सभी उन्हें एक राजा की तरह सलाम करें। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देखने को मिला है, जिसका सोशल मीडिया पर भी वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक बीजेपी (BJP) की हरकत देखी जा सकती है।  

यह है पूरा मामला.... 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीजेपी नेता की खराब हरकत का मामला सामने आया है। जिसमें वह धमकी देते हुए नज़र आ रहें हैं। बता दें, की यह मामला 1 अप्रैल 2023 का है। जहां एडवोकेट सुरेश चंद्र राठौर को हार्ट अटैक आने के कारण हालत काफी गंभीर थी। इलाज के दौरान उनकी हालत और बिगड़ गयी थी, जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें लखनऊ हॉस्पिटल में रेफर किया था। सुरेश के पास काफी कम समय था हालत काफी नाजुक थी, इसलिए एडवोकेट के परिवार वालों ने उन्हें जल्दी - जल्दी गाड़ी में लेटाया और हॉस्पिटल पहुंचे। लेकिन बीजेपी (BJP) नेता उमेश मिश्रा एक हॉस्पिटल के सामने अपनी कार को पार्क करके चले गए। जब उन्हें वकील के परिजनों ने गाड़ी हटाने को कहा तो वह परिवार वालों कोगाली - गलौच कर धमकी देने लगे। 

बीजेपी नेता बोले - 'जिंदगी बर्बाद कर दूंगा'

जब वकील सुरेश के घर वालों ने बीजेपी नेता को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह उनसे लड़ पड़े और साथ ही खूब गाली - गलौच भी करने लगे। वकील के साले जय किशन राठौर को बीजेपी (BJP) नेता ने अपने औदहे का रौब दिखाते हुए यह तक बोल दिया की - 'BJP नेता हूँ, ज़िंदगी भी बर्बाद कर दूंगा' . बात यही तक खत्म नहीं हुई इसके साथ ही नेता जी ने पूरे परिवार वालो को जान से मारने तक की धमकी दे डाली। इसके अलावा आगे नेता जी कहते हैं की तुम्हारे ऊपर झूठा केस दर्ज करवा दूंगा, मुझे जानते हो 'मैं मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का भाई हूं'। तुमको सीतापुर रहने नहीं दूंगा समझे। 

पुलिस ने बीजेपी नेता को किया गिरफ्तार 

इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी और बीजेपी नेता उमेश मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस इस समय मामले को लेकर कुछ भी बताने से मना कर रही है। तो वहीं मिश्रिख से ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय ने बताया की वह उमेश मिश्रा नाम के किसी भी बीजेपी नेता को नहीं जानते हैं। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है की नेता की इस हरकत के दौरान और समय से उपचार ने होने की वजह से मरीज की हालत काफी बिगड़ गयी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी है। 

calender
06 April 2023, 01:45 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो