score Card

केदारनाथ में क्रैश हुई ऋषिकेश एम्स की हेली सेवा, सभी यात्री सुरक्षित, सामने आया Video

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे. हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करने पर उसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की पुष्टि गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने की, और एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेने जा रहा था. उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा से जुड़ा एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में क्षति आई, लेकिन शुक्र है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीन लोग - पायलट (कैप्टन), एक डॉक्टर, और मेडिकल स्टाफ का एक सदस्य - सुरक्षित बच गए.

यह दुर्घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ में एक मरीज को लेने के लिए उड़ान भर रहा था. हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में नुकसान हुआ, और एक वीडियो भी सामने आया जिसमें यह देखा गया कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि, समय रहते पायलट और क्रू की त्वरित प्रतिक्रिया ने इस हादसे को और भी बड़ा होने से रोका.

सभी यात्री सुरक्षित

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि पायलट और ऑनबोर्ड क्रू की त्वरित कार्रवाई ने हताहतों से बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रशासन ने घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित किया और हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को सुरक्षित निकाला.

एम्स के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने भी इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर केदारनाथ में एक मरीज को लेने के लिए जा रहा था, लेकिन लैंडिंग के दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई. इस खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को क्षति पहुंची, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.

पिछले हफ्ते गंगोत्री में हुई थी हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड में यह घटना नई नहीं है, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री में भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 8 मई को हुई इस दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ. जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर गंगोत्री के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस दुर्घटना के बाद आपातकालीन सेवाओं को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी और स्थानीय निवासी व पुलिस भी मौके पर पहुंचे. प्रशासन और आपातकालीन टीमों ने तत्परता से राहत कार्य शुरू किया.

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसों की बढ़ती संख्या

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है, विशेषकर केदारनाथ और गंगोत्री जैसे पर्यटन स्थलों पर. इन इलाकों में हेलीकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल तीर्थयात्रियों और मरीजों के लिए किया जाता है, लेकिन इन स्थानों के कठिन भूगोल और मौसम के कारण दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है. हालांकि, राज्य सरकार और प्रशासन ने हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं, फिर भी समय-समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.

calender
17 May 2025, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag