पहलगाम हमले का बदला! धर्म पूछकर शॉल बेचने वाले दो कश्मीरी भाइयों की दुकानदार ने की जमकर पिटाई

देहरादून में शॉल बेचने आए दो कश्मीरी मुसलमानों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. दोनों से धर्म और स्थान पूछने के बाद पहलगाम आतंकी हमले की तरह अचानक से हमला कर दिया गया.

Sonee Srivastav

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर इलाके में एक दुखद घटना हुई है. यहां दो कश्मीरी युवकों, जो शॉल बेचने का काम करते हैं, उनके साथ कथित तौर पर हमला किया गया.

पीड़ितों का आरोप है कि यह हमला उनकी धार्मिक पहचान और कश्मीर से होने के कारण हुआ और इसमें पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए.

दुकान पर शुरू हुई कहासुनी

पीड़ित युवकों ने बताया कि वे डाकपत्थर रोड पर स्थित एक दुकान से नाश्ता खरीदने गए थे. दुकानदार ने पहले उनके नाम पूछे. एक युवक ने अपना नाम दानिश बताया, तो दुकानदार ने पूछा कि क्या वे मुसलमान हैं. हां कहने पर उन्होंने कश्मीर से होने की पुष्टि की. इसके बाद दुकानदार ने धार्मिक और क्षेत्रीय आधार पर गाली-गलौज शुरू की. 

आरोप है कि दुकानदार ने पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर आपत्तिजनक बातें कहीं और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. एक नाबालिग युवक भी इसमें शामिल था. दोनों को गंभीर चोटें आई, जिसमें एक का हाथ फ्रैक्चर और सिर में गहरी चोट बताई जा रही है.

कश्मीरी समुदाय ने की कार्यवाई की मांग

घटना की खबर फैलते ही कश्मीरी समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने घायलों को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जांच जारी है. डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद जरूरी धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

सीएम अब्दुल्ला ने पुष्कर सिंह धामी से की बात 

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर हस्तक्षेप करेगी और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगी.

उन्होंने केंद्र सरकार से भी अन्य राज्यों में जागरूकता फैलाने की अपील की. यह घटना उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हो रही ऐसी घटनाओं की एक और कड़ी है, जो पहलगाम हमले के बाद बढ़ी संवेदनशीलता को दिखाती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag