वडोदरा पुल हादसा: मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, जानिए अब तक क्या-क्या आया सामने
गुजरात के वडोदरा में गम्भीरा पुल का एक हिस्सा बुधवार सुबह अचानक टूट गया. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. पांच वाहन महिसागर नदी में गिर गए, जिनमें दो ट्रक, दो वैन और एक ऑटोरिक्शा शामिल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन मौके पर मौजूद है.

Vadodara Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब पदरा कस्बे के पास स्थित गम्भीरा पुल का एक हिस्सा अचानक धंस गया. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए. गम्भीरा पुल मध्य गुजरात को सौराष्ट्र क्षेत्र से जोड़ता है और यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह के वक्त पुल पर ट्रैफिक अधिक था.
हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. जिला कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक सभी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर, हादसे से जुड़ी प्रमुख जानकारी नीचे दी गई है.
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गम्भीरा ब्रिज हादसे के बाद मुजपुर, पदरा क्षेत्र में बचाव अभियान बीते 12 घंटे से भी अधिक समय से जारी है. वडोदरा जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी सुबह से घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.
महिसागर नदी में गिरा मलबा और वाहन
हादसे में मिट्टी और सिरेमिक टाइल्स से भरा एक ट्रक भी नदी में गिर गया. मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है. भारी मलबा हटाने के लिए हिटाची मशीनों की सहायता ली जा रही है, और ट्रक को सीधा करने के लिए तारों का उपयोग किया गया.
बचाव कार्य रात में भी जारी
बचाव अभियान को रात में भी जारी रखने के लिए फ्लडलाइट्स का उपयोग किया गया. अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए पदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
शवों की पहचान और परिवारों को सौंपना
बरामद शवों को मेडिकल जांच के बाद मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया. जिला विकास अधिकारी ममता हीरपरा और जिला स्वास्थ्य अधिकारी खुद स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद रहे ताकि पीड़ित परिवारों को कोई असुविधा न हो.
शाम तक जिन शवों की पहचान की गई, उनमें एक की पहचान द्वारका निवासी महेन्द्रभाई पर्वतभाई हातिया के रूप में हुई, जबकि दूसरा शव अंकलाव के विष्णुभाई रावल का था.
5 वाहन नदी में समाए, दो को बचाया गया
वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेल्या ने बताया कि हादसे में दो ट्रक, दो वैन और एक ऑटोरिक्शा नदी में गिर गए. दो अन्य वाहन भी गिरने के कगार पर थे, जिन्हें समय रहते हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इसके अलावा, एक दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोग भी नदी में गिर पड़े, लेकिन वे तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे.
अब जांच का इंतजार
पुल किस कारण धंसा, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल ज़रूर खड़े कर दिए हैं. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और तकनीकी टीम घटना की गहराई से पड़ताल कर रही है.


