score Card

Video: यूपी, बिहार और झारखंड में बारिश और बिजली गिरने से 50+ लोगों की मौत

North India Weather: उत्तर भारत में गुरुवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया. तेज बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान की चपेट में आकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

North India Weather: उत्तर भारत में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली. कई राज्यों में तेज बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई. इन आपदाओं की चपेट में आकर 50 से अधिक लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और सरकारी एजेंसियां राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. 

बिहार के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने और दीवार व पेड़ गिरने की घटनाओं में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई. इनमें से अकेले नालंदा जिले से 18 मौतें दर्ज की गई हैं. सीवान में दो, जबकि कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद से एक-एक मौत की पुष्टि हुई है. 

50 से भी ज्यादा लोगों की मौत

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने इस आपदा पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "बिहार में तूफ़ान, बारिश, वज्रपात, पेड़ व दीवार गिरने की घटनाओं में 50 से अधिक लोगों की दुखद मृत्यु से अत्यंत मर्माहत हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें."

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मृतकों के प्रति संवेदना जताई और प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

यूपी में 22 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से 22 लोगों की जान चली गई. राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, फतेहपुर और आजमगढ़ में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में दो-दो, जबकि गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. राज्य में 15 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

झारखंड में वज्रपात से चार की मौत

झारखंड में गुरुवार को बारिश और ओलावृष्टि के दौरान वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. रांची, धनबाद, हजारीबाग और कोडरमा जैसे जिलों में तेज हवाओं से पेड़ उखड़ गए जिससे यातायात बाधित हुआ.

मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को भी भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

calender
11 April 2025, 04:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag