score Card

भारत-रूस दोस्ती को पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्रुव तारे से की तुलना, जानें संयुक्त बयान में किन मुद्दों पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. बैठक के बाद सयुंक्त बयान जारी किया गया है, जिसमे पीएम मोदी ने भारत-रूस की दोस्ती को ध्रुव तारे जैसी अटूट मित्रता बताया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता ने भारत-रूस संबंधों को एक नई गति दी है. बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने आपसी सहयोग को और मजबूती देने, आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई जारी रखने और आर्थिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने भारत-रूस मित्रता को ध्रुव तारे की तरह स्थिर और भरोसेमंद बताया, जो दशकों से अंतरराष्ट्रीय उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूत बनी हुई है.

ध्रुव तारे जैसी अटूट मित्रता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 80 वर्षों में दुनिया ने कई संकट, युद्ध और बदलाव देखे, लेकिन इन सबके बीच भारत और रूस की दोस्ती कभी डगमगाई नहीं. परस्पर सम्मान, भरोसे और सहयोग पर टिके दोनों देशों के रिश्ते हर परीक्षा पर खरे उतरे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में सहयोग भविष्य की जरूरत है और दोनों देश इस दिशा में मिलकर काम करेंगे. वहीं यूक्रेन मुद्दे पर भारत ने पुनः स्पष्ट किया कि वह हमेशा शांति और संवाद के पक्ष में है.

आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई का संकल्प

संयुक्त बयान का प्रमुख हिस्सा आतंकवाद रहा. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है और भारत-रूस इसके खिलाफ मिलकर कार्रवाई जारी रखेंगे. राष्ट्रपति पुतिन ने भी सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया और आश्वासन दिया कि रूस बिना किसी दबाव के भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करता रहेगा. 

आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का लक्ष्य

  • दोनों देशों ने 2030 तक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. 
  • भारत और रूस स्वतंत्र व्यापार समझौते (FTA) को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास तेज कर रहे हैं.
  • द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर सालाना तक ले जाने पर भी विचार हो रहा है.
  • दोनों देश भुगतान निपटान में अपनी राष्ट्रीय मुद्राओं के उपयोग की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
  • पुतिन ने छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टर और फ्लोटिंग परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण में भी सहयोग का प्रस्ताव रखा. 

कौन-कौन से समझौते हुए ?

बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. प्रवासन और आसान आवाजाही पर समझौता, जिससे दोनों देशों के नागरिकों के लिए नौकरी और व्यवसाय के अवसर सरल होंगे. स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने वाले समझौते. बंदरगाह और पोत परिवहन पर समझौता ज्ञापन, जो व्यापारिक कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा. 

calender
05 December 2025, 03:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag