score Card

घर में तुलसी लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, ये गलती पड़ सकती है बहुत भारी

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद ही पवित्र और शुभ माना जाता है. तुलसी दो प्रकार का होता है. पहला रामा तुलसी, दूसरा श्यामा तुलसी. ऐसे में जानिए घर के अंदर कौन सा तुलसी लगाना सही होगा.

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद ही पवित्र और शुभ माना जाता है. इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु का प्रिय पौधा भी कहा गया है. घर में तुलसी रखने से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि रामा तुलसी लगानी चाहिए या श्यामा तुलसी? दोनों के अपने लाभ हैं, लेकिन वास्तु की दृष्टि से कौन सी तुलसी ज्यादा शुभ मानी गई है आइए जानते हैं विस्तार से. 

रामा तुलसी और श्यामा तुलसी में क्या है अंतर ?

तुलसी मुख्यतः दो प्रकार की होती है रामा और श्यामा. रामा तुलसी की पत्तियां हरे रंग की होती हैं और इसका स्वरूप बेहद सरल व शांत दिखता है. श्यामा तुलसी की पत्तियां गहरे बैंगनी या काले रंग की होती हैं और इसे धार्मिक अनुष्ठानों में भी खास महत्व दिया जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दोनों तुलसियां पवित्र हैं, लेकिन रामा तुलसी को घर में लगाने से अधिक सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. माना जाता है कि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में शांति, सौभाग्य और समृद्धि बढ़ाती है. वहीं श्यामा तुलसी पूजा के लिए उत्तम है, परंतु वास्तु के अनुसार घर में रामा तुलसी अधिक लाभकारी मानी गई है.

श्रीकृष्ण और तुलसी का विशेष संबंध

धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी अत्यंत प्रिय है. तुलसी को उनके प्रति भक्ति और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. घर में तुलसी रखने से वातावरण पवित्र होता है, बीमारियां कम होती हैं और परिवार में प्रेम बना रहता है. कई पुराणों में भी तुलसी को देवी का रूप बताया गया है, जो घर में दिव्य ऊर्जा का संचार करती है.

तुलसी लगाते समय किन बातों का रखें ध्यान?

तुलसी पौधा लगाने के दौरान कुछ वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है. तुलसी को ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. इसे हमेशा ऐसी जगह रखें, जहां धूप अच्छी तरह पहुंच सके. तुलसी को दक्षिण दिशा में लगाने से बचना चाहिए, इसे अशुभ माना गया है.

घर के आंगन या मुख्य द्वार के पास रामा तुलसी लगाना ज्यादा लाभकारी होता है. तुलसी के पास नियमित पूजा, दीपक जलाना और पानी देना सकारात्मक ऊर्जा को और बढ़ाता है. 

calender
05 December 2025, 03:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag