Wayanad Tiger Attack: वायनाड के कई इलाकों में 48 घंटे का कर्फ्यू, बाघ के हमले से मची दहशत
Wayanad Tiger Attack: केरल के वायनाड में सुरक्षा कारणों से कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया है. यह कर्फ्यू आज सुबह 6 बजे से प्रभावी हुआ है और अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है.

Wayanad Tiger Attack: केरल के वायनाड जिले में बाघ के हमले के बाद प्रशासन ने कई इलाकों में 48 घंटे के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया है. यह कर्फ्यू आज सुबह 6 बजे से प्रभावी हुआ और अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा. प्रशासन का यह फैसला शुक्रवार को हुए एक दुखद घटना के बाद लिया गया, जिसमें एक बाघ के हमले से महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है.
बाघ ने महिला पर किया हमला
आपको बता दें कि यह घटना वायनाड के मनंथवडी इलाके के 'प्रियदर्शिनी एस्टेट' में हुई, जहां अनुसूचित जाति की 47 वर्षीय महिला राधा कॉफी तोड़ने के दौरान बाघ के हमले का शिकार हो गईं. इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.
बाघ को आदमखोर घोषित किया गया
वहीं आपको बता दें कि महिला की मौत के बाद वन विभाग ने बाघ को आदमखोर घोषित कर दिया है. वन मंत्री ए.के. शशींद्रन ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की और तय किया कि बाघ को पकड़ने या उसे मारने की कार्रवाई की जाएगी. मुख्य वन्यजीव वार्डन प्रमोद जी कृष्णन के आदेशानुसार, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के तहत बाघ को बेहोश करने या पिंजरे में बंद करने की कोशिश की जाएगी. यदि यह संभव न हो, तो उसे मार दिया जाएगा.
स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
बताते चले कि महिला के अंतिम संस्कार के बाद स्थानीय लोग वन विभाग के शिविर के बाहर एकत्र हुए और बाघ को तुरंत मारने की मांग की. इस दौरान लोगों ने जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की. वन अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.
कर्फ्यू के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इसके अलावा आपको बता दें कि प्रशासन ने मानंथवडी नगर पालिका के कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर 48 घंटे तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. वन विभाग ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही बाघ की तलाश तेज कर दी है.


