Immigration Policy: अमेरिकी दोस्त देश क्यों हैं नाराज, ट्रंप की नीतियों से बढ़ा टकराव; अब 50% टैरिफ लगाने की दी धमकी
Trump Immigration Policy And Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद, अमेरिका की आव्रजन नीति और टैरिफ युद्ध ने सहयोगी देशों के साथ तनाव को बढ़ा दिया है. यह स्थिति वैश्विक राजनीति में एक नई दिशा को इंगित करती है, जहां पूर्व मित्र राष्ट्र भी अमेरिका के खिलाफ खड़े होते दिखाई दे रहे हैं.

Immigration Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों को लेकर सख्त कदम उठाते हुए कोलंबिया से आयात पर 25% टैक्स लगा दिया है. ट्रंप ने यह कदम तब उठाया जब कोलंबिया ने अमेरिकी डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. ट्रंप ने इस टैक्स को अगले हफ्ते 50% तक बढ़ाने की योजना भी बनाई है. जवाब में कोलंबिया ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 25% टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है. यह मामला इसलिए खास है क्योंकि कोलंबिया ऐतिहासिक रूप से अमेरिका का करीबी सहयोगी रहा है और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता भी है.
क्यों बिगड़े रिश्ते?
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को पकड़ने और तेजी से डिपोर्ट करने का वादा किया था. लेकिन 2022 में कोलंबिया के वामपंथी नेता गुस्तावो पेट्रो के सत्ता में आने के बाद, उन्होंने ट्रंप की इस नीति का विरोध किया. पेट्रो ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''संयुक्त राज्य अमेरिका कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं कर सकता.'' कोलंबियाई सरकार ने अमेरिकी डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को अपने क्षेत्र में उतरने से मना कर दिया.
कोलंबिया का रुख
वहीं आपको बता दें कि कोलंबिया ने कहा कि वह डिपोर्ट किए गए प्रवासियों को ''सम्मान के साथ'' लाने के लिए अपना राष्ट्रपति विमान भेजने को तैयार है. पेट्रो ने अमेरिकी नागरिक फ्लाइट्स को उतरने की अनुमति देने की शर्त भी रखी, जिसमें प्रवासियों के साथ ''अपराधियों की तरह'' व्यवहार न किया जाए.
लैटिन अमेरिकी देशों की नाराजगी
वहीं आपको बता दें कि लैटिन अमेरिकी देशों से अवैध प्रवासियों की संख्या अधिक होने के कारण ट्रंप की नीतियां विवादों में हैं. ब्राजील ने भी अपने नागरिकों के साथ किए गए खराब व्यवहार पर नाराजगी जताई. निर्वासित प्रवासियों को फ्लाइट में हथकड़ी लगाकर भेजा गया, जिससे उनकी बुनियादी अधिकारों की अनदेखी हुई.
मैक्सिको ने बनाई खास योजना
इसके अलावा आपको बता दें कि मैक्सिको ने 'मेक्सिको आपको गले लगाता है' नामक एक योजना शुरू की है, जिसमें निर्वासित नागरिकों के लिए नए आश्रय स्थल खोले जा रहे हैं. वहीं, होंडुरास ने ''भाई, घर आओ'' योजना शुरू की है ताकि निर्वासित प्रवासियों को वापस लौटने में मदद मिल सके.


