पाकिस्तान में घुसकर लेंगे बदला... जयशंकर की खुली चेतावनी, कहा- हम डरने वाले नहीं
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दो टूक कहा कि भारत अब आतंकवाद को झेलने वाला देश नहीं रहा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान की तरफ से फिर कोई हमला हुआ, तो भारत अपनी सीमा में बंधा नहीं रहेगा, बल्कि आतंकियों को उनकी जमीन पर जाकर मार गिराएगा.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर भारत पर दोबारा हमला हुआ, तो भारत चुप नहीं बैठेगा बल्कि आतंकियों को उनके घर में घुसकर जवाब देगा.जयशंकर का ये सख्त संदेश उस समय आया है जब हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई जवान शहीद हुए थे.


