score Card

दिल्ली-NCR में हो सकता है मौसम खराब, 70 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए तेज़ आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. 50-70 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. ट्रैफिक और उड़ानों पर असर पड़ सकता है. तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि आज शाम से लेकर अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज़ आंधी-तूफान और बारिश देखने को मिल सकती है.

70 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में कुछ स्थानों पर 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है. यह मौसम का बदलाव उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हो रहे एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण हो रहा है.

अलर्ट के साथ एडवाइजरी भी जारी

IMD ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. विभाग ने विशेष रूप से खुली जगहों पर रहने वालों, निर्माण स्थलों पर काम करने वालों और वाहन चालकों को सतर्क रहने को कहा है. साथ ही पेड़, होर्डिंग्स और कमजोर संरचनाओं से दूर रहने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि तेज हवाएं इन्हें गिरा सकती हैं जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है.

ट्रैफिक और उड़ानों पर असर संभव

मौसम में अचानक आए इस बदलाव से दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ सकता है. साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी या डायवर्जन की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी को अलर्ट कर दिया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

तापमान में मिल सकती है राहत

हालांकि यह मौसम परिवर्तन दिल्लीवालों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत भी ला सकता है. बीते कुछ दिनों से राजधानी में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था. IMD के अनुमान के मुताबिक, बारिश और हवाओं के कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.

मौसम विभाग का यह अलर्ट आम जनता के लिए एक चेतावनी है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें. मौसम संबंधी अधिक जानकारी के लिए नागरिकों को IMD की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स से जुड़े रहने की सलाह दी गई है.

calender
31 May 2025, 05:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag