100 दिन, नया विज़न: सीएम रेखा गुप्ता ने बताया दिल्ली का भविष्य
दिल्ली में भाजपा सरकार ने आज अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह केवल एक पद या जिम्मेदारी नहीं, बल्कि “जन सेवा आधारित राजनीति और जन कल्याण को समर्पित नीतियों” का प्रतीक है.

दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने शासन को "जन सेवा पर केंद्रित राजनीति" का उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि जनता की भलाई के लिए समर्पित एक संकल्प है. सीएम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि इन 100 दिनों में सरकार ने अपने वादों को ज़मीन पर उतारने के लिए ठोस काम किया है.
दिल्ली सरकार की उल्लेखनीय पहल
रेखा गुप्ता ने विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य ऐसा परिवर्तन लाना है जो जनता न केवल देख सके बल्कि महसूस भी कर सके. स्वच्छता, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और डिजिटल गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में सरकार ने उल्लेखनीय पहल की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "सबका साथ, सबका विकास" की प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद दिया.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 100 दिन सेवा के काम करने वाली सरकार" नामक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया. कार्यक्रम में सभी कैबिनेट मंत्री और 2000 से अधिक लोग मौजूद थे.
सीएम ने सुनाई कविता
इस मौके पर उन्होंने मैं भी सिंदूर हूं नामक अपनी कविता सुनाई, जो भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित थी. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न केवल सैन्य सफलता है, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान और देश के आत्मविश्वास का प्रतीक भी है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले कुछ नेता कुर्सी पर बैठकर सेना पर सवाल उठाते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. भारत अब आतंक का मुंहतोड़ जवाब देता है.
सीएम गुप्ता ने कहा कि यह नया भारत है, जो हर चुनौती का सटीक जवाब देगा और अब कोई भी आतंकी हरकत बिना परिणाम के नहीं जाएगी. राज्य सरकार की ओर से इस अवसर पर एक विशेष वर्कबुक भी जारी की गई, जिसमें सरकार की प्राथमिक योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, महिला सम्मान योजना और यमुना स्वच्छता अभियान को विस्तार से दर्शाया गया.


