score Card

उत्तर भारत में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश-आंधी-तूफान का अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है. पश्चिम बंगाल में भी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: फरवरी का महीना आमतौर पर सर्दियों के समाप्ति की ओर संकेत करता है, लेकिन इस बार उत्तर भारत में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की गई, हालांकि तापमान में अधिक गिरावट नहीं आई. दोपहर में धूप निकलने से हल्की गर्मी का एहसास हुआ, जबकि कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, जिससे तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में गुरुवार सुबह हल्की बारिश देखने को मिली, लेकिन इसका तापमान पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. दिन चढ़ने के साथ ही हवाएं तेज हुईं और बादलों के छंटने के बाद धूप निकल आई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में स्थिरता बनी रहेगी.

उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक होने की संभावना बनी हुई है. 20 फरवरी को उत्तर भारत के कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई, जिसका कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बताया जा रहा है. यह सिस्टम उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में प्रभावी है, जिससे उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

पश्चिम बंगाल में आंधी-बारिश की आशंका

मौसम विभाग की ओर से पश्चिम बंगाल में कोलकाता, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है. 

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और बडगाम जैसे ऊपरी इलाको में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों को अनुमान है कि 21 से 23 फरवरी के बीच कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश हो सकती है.

राजस्थान में तापमान में गिरावट के संकेत

राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीते 24 घंटे में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. हालांकि, इसके बाद कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में स्थिरता बनी रहेगी.

देशभर में सतर्क रहने की सलाह

देशभर में बदलते मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बावजूद तापमान ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है, जबकि उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है. पश्चिम बंगाल में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. राजस्थान में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हो सकती है. आगामी कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है.

calender
21 February 2025, 08:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag