Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर
दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल और अरुणाचल तक भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों आपके इलाके का मौसम कैसा रहने वाला है?

Weather Update: देशभर में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. उत्तर भारत से लेकर उत्तर-पूर्व और दक्षिणी राज्यों तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भारी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 5 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों आपके इलाके का मौसम कैसा रहने वाला है?
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 5 से 7 अगस्त तक हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
यूपी के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बीते कुछ दिनों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राज्य प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
बिहार में तबाही मचा रही बारिश
बिहार में भी भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर जैसे जिलों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. बाढ़ के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से रास्ते बंद
हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत से ही तबाही का सिलसिला जारी है. भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के चलते राज्य की 400 से अधिक सड़कें, जिनमें कई राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं, बंद हो चुकी हैं. 5 अगस्त को किन्नौर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने 7 से 10 अगस्त तक पासीघाट, ईटानगर और तवांग जैसे जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.
दक्षिण भारत के राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना
केरल और तमिलनाडु के पहाड़ी इलाकों में 5 और 6 अगस्त को बेहद भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं.
यूपी-बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात
उत्तर और पूर्व भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. यूपी और बिहार में बाढ़ की वजह से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.
राज्य प्रशासन ने प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं. 5 अगस्त को भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.


