score Card

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज बरसेंगे बादल, उत्तराखंड-हिमाचल में भी बारिश का अलर्ट... जानें यूपी-बिहार समेत कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दशहरे के बाद उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: दशहरे के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है. IMD ने राजधानी में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इससे पहले कई दिनों तक दिल्ली में उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था, लेकिन अब झमाझम बारिश के साथ गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है, जो रुक-रुक कर दिनभर जारी रहेगी. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस होगी.

दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मूड

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इससे सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक की समस्या भी हो सकती है.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अनुमान

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई है. वाराणसी में तो 21 घंटे में 187 मिमी बारिश हुई, जो 125 साल का रिकॉर्ड तोड़ गई. बलिया में रेलवे ट्रैक धंसने से ट्रेनें कुछ समय के लिए ठप रहीं, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई.

IMD ने जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई है, उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, कासगंज, संभल और बदायूं शामिल हैं.

उत्तराखंड-हिमाचल में भी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि इन वादियों में बादलों के जमने की संभावना अधिक है, जिससे भारी बारिश हो सकती है. मानसून की अवशिष्ट गतिविधि और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण यह सिस्टम सक्रिय है, जो उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है.

बिहार में बारिश से तबाही

बिहार में बीते दिनों हुई भारी बारिश और वज्रपात ने तबाही मचा दी है. राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, बेतिया, भोजपुर, वैशाली, नालंदा, गोपालगंज, मोतिहारी, किशनगंज, मधेपुरा और खगड़िया के निवासी शामिल हैं.

बारिश के चलते कई जगहों पर मकान ढह गए, पेड़ उखड़ गए और किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है.

पश्चिम बंगाल में भी मौसम का उतार-चढ़ाव जारी

पश्चिम बंगाल में मौसम की आंख-मिचौली जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 8 अक्टूबर तक राज्य में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा. शनिवार को आसमान ज्यादातर बादलों से घिरा रहा.

अलीपुर मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी ने बताया कि रविवार को आसमान कभी बादलों से घिरा रहेगा तो कभी आंशिक रूप से साफ रहेगा. सुबह से शाम तक कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन लगातार या भारी वर्षा की संभावना नहीं है.

calender
05 October 2025, 08:08 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag