Weather Update: दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का अलर्ट, पारा होगा डाउन
Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए आंधी और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाओं और बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बड़ा बदलाव आने की चेतावनी दी है. अगले कुछ दिनों तक यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. इस बदलाव से पारे में गिरावट आने की उम्मीद है जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिल सकती है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 1 से 6 मई के बीच मौसम करवट लेने वाला है. इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत धूल भरी आंधी, बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हवाओं की रफ्तार के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
आंधी और बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कहा है कि 1, 2 और 3 मई को दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. दिन में कभी भी बादल छा सकते हैं और धूल भरी आंधी चल सकती है. तेज हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, जो दोपहर या शाम को बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
तापमान में गिरावट के आसार
तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 1 मई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस और मिनीमम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.
6 मई तक हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 6 मई तक राजधानी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. साथ ही, दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में भी सुधार की संभावना जताई गई है.


