रात में लगी आग से दिल्ली हाट में मचा हड़कंप, करोड़ों का नुकसान
दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात भीषण आग लगी, जिसमें 28 से 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सरकार कारीगरों के साथ है, उन्हें कोई नुकसान नहीं होने देंगे. सभी को मुआवजा दिया जाएगा.

बुधवार रात को दिल्ली की मशहूर जगह दिल्ली हाट बाजार में भीषण आग लग गई. इस हादसे में करीब 28 से 30 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. राहत की बात यह है कि इस आग में कोई घायल नहीं हुआ. दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि रात करीब 9 बजे आग लगने की सूचना मिली. तुरंत मौके पर 14 दमकल गाड़ियाँ भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया.
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा, "करीब 26 दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं. कई कारीगरों और दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन सरकार उनकी मदद करेगी और कोई भी कारीगर अकेला नहीं छोड़ा जाएगा."
दुकानदारों को मिलेगा मुआवजा
मंत्री ने कहा, "मैंने अधिकारियों को नुकसान का पूरा आकलन करने को कहा है. दुकानदारों को मुआवजा दिया जाएगा. यह हमारी जिम्मेदारी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी हमें निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाए."
आग में करोड़ों का नुकसान
घटना के बाद बाजार में धुआं और आग की लपटें साफ नजर आ रही थीं. कई दुकानें पूरी तरह जल गईं. एक दुकानदार ने बताया कि आग में करीब 10 करोड़ रुपये का सामान जल गया. उन्होंने कहा, "हमें समझ नहीं आया आग कैसे लगी, लेकिन हम कुछ भी नहीं बचा पाए. सालों की मेहनत एक झटके में खत्म हो गई." अभी तक आग लगने की सही वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है.


