score Card

गाजा में फिर इजरायली हमला, तीन बच्चों समेत 12 की मौत, हालात और भीषण

आज इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमला किया. हमले में तीन बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान चली गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष लगातार खतरनाक और घातक होता जा रहा है. बुधवार को इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में एक बार फिर बड़ा हमला किया, जिसमें तीन बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान चली गई. अल-अक्सा अस्पताल के अनुसार, ये हमले नुसीरत शरणार्थी कैंप में स्थित तीन अलग-अलग घरों पर किए गए. मारे गए बच्चों में दो सगे भाई भी शामिल थे, जिनके शवों के अवशेष अस्पताल लाए गए.

छापेमारी अभियान

इसके साथ ही इजरायली सेना ने पश्चिमी तट के कब्जे वाले शहर जेनिन में एक छापेमारी अभियान के दौरान पत्रकार अली समौदी को हिरासत में ले लिया. समौदी पूर्व में सीएनएन और अल-जज़ीरा जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के लिए काम कर चुके हैं. वह 2022 में उस समय घायल हुए थे, जब पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की इजरायली सेना द्वारा गोलीबारी में मौत हो गई थी. सेना का आरोप है कि समौदी इस्लामिक जिहाद से जुड़ा हुआ है और उसे आर्थिक मदद देता है, हालांकि इस दावे के समर्थन में कोई पुख्ता सबूत अब तक पेश नहीं किया गया है.

दूसरी ओर, लेबनान के राष्ट्रपति ने एक अमेरिकी सैन्य प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है ताकि इजरायल पर दबाव बनाया जा सके कि वह लेबनानी कैदियों को रिहा करे और सीमा क्षेत्र से अपनी सेना हटाए. इस बैठक में अमेरिका के नए सैन्य प्रतिनिधि मेजर जनरल माइकल जे. लिन भी शामिल हुए.

इजरायल का गाजा पर हमला  

गौरतलब है कि मार्च की शुरुआत में जब हमास के साथ संघर्ष विराम समाप्त हुआ, तब से इजरायल गाजा पर रोज़ाना हवाई हमले कर रहा है. इन हमलों के चलते गाजा के दो मिलियन से अधिक लोगों की खाद्य और दवा आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 52000 से अधिक फिलिस्तीनी इस युद्ध में अपनी जान गंवा चुके हैं.

calender
30 April 2025, 11:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag