भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, ISI चीफ आसिम मलिक को बनाया गया NSA
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से घबराकर पाकिस्तान ने आईएसआई चीफ आसिम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. भारत की संभावित कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है ताकि सुरक्षा रणनीति मजबूत की जा सके.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिससे पूरे देश में गुस्सा फैल गया. भारत ने इस हमले के बाद कई सख्त कदम उठाए हैं, जिससे पाकिस्तान की नींद उड़ गई है. पाकिस्तान को अब लगने लगा है कि भारत उस पर कभी भी जवाबी हमला कर सकता है. इसी डर और तनाव के माहौल में पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के प्रमुख आसिम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है.
पाकिस्तान में अप्रैल 2022 से एनएसए का पद खाली पड़ा था. उस समय मोईद यूसुफ इस पद पर थे. उनके इस्तीफे के बाद यह पद दो साल तक खाली रहा. अब जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, तब पाकिस्तान ने आसिम मलिक को यह बड़ी जिम्मेदारी दी है. आसिम मलिक को सितंबर 2023 में आईएसआई चीफ नियुक्त किया गया था. अब उन्हें एक साथ दो बड़ी जिम्मेदारियां मिली हैं – आईएसआई प्रमुख और एनएसए.
NSA बनाकर पाकिस्तान ने दिखाई घबराहट
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार का मानना है कि भारत इस समय किसी भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है. पाकिस्तान ने हाल ही में दावा किया था कि उसे खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि भारत 24 से 36 घंटों के अंदर हमला कर सकता है. इस आशंका के चलते पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता बढ़ाई है. उसने संयुक्त राष्ट्र (UN) और रूस से संपर्क किया है और अपनी चिंताएं साझा की हैं.
आसिम मलिक बने NSA
इसी बीच भारत ने भी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति (NSA बोर्ड) में बड़ा बदलाव किया है. भारत ने खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को इस बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारियों को भी समिति में शामिल किया गया है. इससे यह साफ है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ नीति और रणनीति दोनों स्तरों पर और अधिक सख्ती से आगे बढ़ रहा है.
NSA की कुर्सी संभालेंगे आसिम मलिक
भारत के इन कदमों ने पाकिस्तान को अंदर से हिला दिया है. पहलगाम हमले के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया और राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे को और मज़बूत करने की कोशिशों ने पाकिस्तान को आशंका में डाल दिया है कि भारत जल्द ही किसी कड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकता है. इसलिए अब पाकिस्तान खुद को तैयार कर रहा है और उसने अपने सुरक्षा ढांचे में अहम फेरबदल किए हैं.


