दिल्ली: जनवरी में गर्मी का अहसास…टूटा 6 साल का रिकॉर्ड; जानें कब होगी बारिश?

Weather Forecast: रविवार को दिल्ली में गर्मी ने सभी को चौंका दिया, जब जनवरी के महीने में तापमान ने नई ऊंचाइयों को छू लिया. धूप की तीव्रता ने दिन के दौरान गर्मी का अहसास बढ़ा दिया. जो पिछले 6 सालों में जनवरी के महीने में सबसे अधिक तापमान था.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में हाल ही के दिनों तक कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर दिख रहा था. लेकिन रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदला और तेज धूप ने ठंड में गर्मी का अहसास करा दिया. आमतौर पर जनवरी के महीने में दिल्ली में ठंड का कहर रहता है, लेकिन इस बार हालात अलग हैं. सोमवार की सुबह भी ज्यादा ठंडी नहीं रही और हल्की हवाओं के बीच लोगों को धूप का मजा लेते देखा गया.

छह साल में सबसे गर्म जनवरी

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में इस जनवरी का तापमान पिछले छह सालों में सबसे अधिक दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक है. 2019 में जनवरी का सबसे अधिक तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस था. पिछले साल जनवरी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा था. रविवार को न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री अधिक 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आने वाले दिनों का मौसम

वहीं आपको बता दें कि आईएमडी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में तेज धूप और मध्यम कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 21 जनवरी तक मौसम इसी तरह शुष्क रहेगा, जबकि 22 और 23 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं. इन दिनों अधिकतम तापमान 22-20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद 24 और 25 जनवरी को तापमान और घटकर 19 डिग्री (अधिकतम) और 9 डिग्री (न्यूनतम) तक पहुंचने की संभावना है.

हिमाचल में भी मौसम में बदलाव

इसके अलावा आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. ताबो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

calender
20 January 2025, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो