केजरीवाल के भाषण में बच्चे की 'शरारत' ने खींचा सबका ध्यान, VIDEO देख हंस पड़ेंगे आप
Viral Video: अरविंद केजरीवाल के एक कार्यक्रम में एक बच्चा अचानक डांस करने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब केजरीवाल ने इस मजेदार वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Arvind Kejriwal viral video: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है और सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कोई भी हंस पड़ेगा.
क्या है वीडियो में?
बता दें कि यह वीडियो केजरीवाल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'गूफी किड' यानी एक शरारती बच्चा. वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल एक सभा में जनता से किसी योजना पर गंभीर बातचीत कर रहे थे, तभी वहां मौजूद एक बच्चा अचानक उनके पास आकर डांस करने लगता है.
बच्चे की मस्ती से सभा में छाई मुस्कान
आपको बता दें कि बच्चा सिर और गर्दन हिलाते हुए मंच के पास इधर-उधर घूमता है और अपनी हरकतों से सभी को हंसने पर मजबूर कर देता है. केजरीवाल भी अपनी मुस्कान छिपा नहीं पाए. यह नजारा देखकर सभा में मौजूद सभी लोग हंसने लगे.
सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन
अब इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे मजेदार बताया तो कुछ ने बच्चे की मासूमियत की तारीफ की. यह वीडियो अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और तेजी से वायरल हो रहा है.


