score Card

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का क्या है मामला? मिजोरम और नागालैंड को क्यों है ऐतराज

Ayushman Arogya Mandir: आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मिजोरम और नागालैंड की राज्य सरकार को ऐतराज है. दोनों राज्य सरकार का कहना है कि बहुसंख्यक आबादी ईसाई है, ऐसे में यह नाम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है. दोनों राज्यों की यह मांग है कि नाम में बदलाव कर दिया जाए और फिर से पुराने नाम को ही बहाल कर दिया जाए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Ayushman Arogya Mandir: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम को बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) कर दिया है. पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम और नागालैंड ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नाम बदलने के इस फैसले से खुश नहीं हैं. मिजोरम और नागालैंड राज्यों के ज्यादातर लोग चाहते हैं कि अस्पताल का नाम मंदिर न किया जाए. लोगों ने सोसाइटी और चर्चा का जिक्र करते हुए कहा है कि अस्पताल को अस्पताल ही रहने दिया जाए, नाम बदलकर मंदिर न करें. दबाव इतना बढ़ गया है कि वहां की सरकारों तक ने केंद्र को कई बार नाम बदलने को लेकर चिट्ठी लिखी है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार मिजोरम और नागालैंड राज्यों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि केंद्र, इन स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र ही रहने दे. नए नाम को न लागू करे. केंद्र सरकार ने इस आपत्ति पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. इन दोनों राज्यों में क्रिश्चियन और दूसरे समुदायों के लोग की बड़ी आबादी है, जिसे मंदिर पर ऐतराज है.

देश के स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को नया नाम दिए है. देश में लगभग 1.6 लाख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिन्हें देश के स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ कहा जाता है. इसकी टैगलाइन है आरोग्यम परमम धनम. इसका अर्थ है स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. 

इस फैसले पर ऐतराज 

बीते साल नवंबर 2023 में ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक एलएस चांगसन ने राज्यों को एक चिट्ठी लिखी थी. कहा गया कि अब इसका नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर होता है. केंद्र सरकार ने बिना हंगामे के अपनी वेहसाइट पर नाम में बदलाव कर दिया था. मिजोरम और नागालैंड की राज्य सरकार इस फैसले पर अपना ऐतराज जताया है. 

मिजोरम के चीफ सेक्रेटरी एस्तेर लाल रुआत्किमी ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख कर कहा कि हेल्थ वेलफेयर सेंटर को आयष्मान आरोग्य मंदिर में नाम बदलने पर हमें ऐतराज है. मिजोरम एक इसाई राज्य है. जिसकी 90 फीसदी आबादी ईसाई है. नाम बदलने से लोग नाराज हो सकते हैं, हमें नाम बदलने की छूट दे दी जाए. फरवरी महीने में फिर मिजोरम ने यही चिट्ठी लिखी. मार्च में नागालैंड ने भी यही तर्क दिया है.

calender
26 June 2024, 10:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag