Explainer : वसुंधरा और शिवराज सिंह का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? BJP पूर्व मुख्यमंत्रियों का क्या करती है यहां समझिए

बीजेपी ने अपने 43 साल की सियासी पारी में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया. 6 अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया. मार्च 1990 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी थी.

Pankaj Soni
Pankaj Soni

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा शपथ ले ली. इसके बाद एक बार फिर से यह सवाल खड़ा हो गया है कि अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का क्या होगा. हालांकि रमन सिंह को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष बनाकर उनके सवाल पर फिलहाल बीजेपी ने विराम लगा दिया है.

अब वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह का क्या होगा?

अब वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि पार्टी इनका क्या करने वाली है, बीजेपी ने इन दोनों नामों को लेकर कोई घोषणा नहीं कि इसलिए बीजेपी के जो पूर्व मुख्यमंत्री थे उनके ट्रेड को देखकर समझ सकते हैं कि पार्टी इन दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का क्या करेगी. आपको याद दिला दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा था कि दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके कद के हिसाब से उन्हें भूमिका दी जाएगी. अब देखना है कि बीजेपी में शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे का रोल क्या होता है?

बीजेपी के सता का सफर कहां से शुरू हुआ

बीजेपी ने अपने 43 साल की सियासी पारी में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया. 6 अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया. मार्च 1990 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी. भैरोंसिंह शेखावत राजस्थान के सीएम बने उसके दूसरे दिन सुंदर लाल पटवा मध्य प्रदेश और उसी दिन शांता कुमार हिमाचल प्रदेश के सीएम बने. इससे पहले बीजेपी किसी भी राज्य में अपना मुख्यमंत्री नहीं बना सकी थी. साल 1990 से अब तक बीजेपी 15 राज्यों में मुख्यमंत्री बनाने में कामयाब रही. बीजेपी के लगभग 40 नेता मुख्यमंत्री पद पर अलग-अलग राज्यों में रह चुके हैं. भैरोंसिंह शेखावत भले ही पहले सीएम हों, लेकिन सबसे ज्यादा लंबे समय तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर शिवराज सिंह चौहान विराजमान रहे.

राजस्थान में बीजेपी के पहले सीएम

राजस्थान ही पहला राज्य है, जहां बीजेपी के सबसे पहले सीएम भैरोंसिंह शेखावत बने थे. बीजेपी नेता के तौर पर 4 मार्च 1990 को शेखावत ने सीएम के रूप में शपथ ली थी, लेकिन उससे पहले जनसंघ के सीएम रह चुके हैं. 2002 में बीजेपी ने भैरोंसिंह शेखावत को उपराष्ट्रपति बना दिया और 2007 में उन्हें राष्ट्रपति का चुनाव लड़ाया, लेकिन प्रतिभा पाटिल से चुनाव हार गए. भैरोंसिंह शेखावत की जगह वसुंधरा राजे को बीजेपी ने आगे बढ़ाया और 2003 में सीएम बनी. इसके बाद 2013 से 2018 तक सीएम रही. इस बार बार बीजेपी ने वसुंधरा राजे के बदले भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया है. वसुंधरा राजे अभी बीजेपी संगठन में उपाध्यक्ष के पद पर हैं.

यूपी में कल्याण सिंह से राजनाथ तक

उत्तर प्रदेश में बीजेपी पहली बार 1991 में सत्ता में आई और कल्याण सिंह सीएम बने. कल्याण सिंह दो बार सीएम रहे. पार्टी ने उन्हें 1999 में हटाकर राम प्रकाश गुप्ता को सीएम बनाया था. राम प्रकाश गुप्ता को हटाकर बीजेपी ने राजनाथ सिंह को सीएम बना दिया. कल्याण सिंह दो बार सीएम रहे. कल्याण सिंह ने इसके बाद अपनी बीजेपी छोड़कर अपनी पार्टी बना ली, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कर दिया. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यपाल बना दिया और उनके बेटे सांसद व पोते योगी सरकार में मंत्री हैं. राम प्रकाश गुप्ता को भी बीजेपी ने गर्वनर बनाया, जबकि राजनाथ सिंह सीएम पद से हटने के बाद पार्टी के अध्यक्ष रहे. वहीं मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृहमंत्री और अभी रक्षा मंत्री के पद हैं.

एमपी में पटवा से शिवराज सिंह तक

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने यूपी से पहले अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की थी. 1990 में राजस्थान के साथ ही एमपी में भी सरकार बनी. सुंदर लाल पटवा राज्य के पहले बीजेपी के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद 2003 में उमा भारती सीएम बनीं और फिर बाबूलाल गौर. 2005 में शिवराज चौहान को पार्टी ने सीएम की कुर्सी सौंपी. अयोध्या में बाबरी विध्वंस के बाद बीजेपी की जिन राज्यों की सरकार को बर्खास्त किया गया था, उनमें एमपी सुंदर लाल पटवा के अगुवाई वाली सरकार भी थी. सुंदर लाल पटवा सीएम पद से हटने के बाद सांसद बने और बाजपेयी सरकार में मंत्री रहे.

उमा भारती को सीएम पद से हटाया गया तो उन्होंने बीजेपी छोड़कर अपनी पार्टी बना ली, लेकिन बाद में घर वापसी की और यूपी में सीएम पद का चेहरा बनीं. बाद में सांसद बनीं और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहीं. बाबूलाल गौर मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद विधानसभा चुनाव लड़े और शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे. शिवराज सिंह चौहान करीब 18 साल तक एमपी के सीएम रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी जगह पर मोहन यादव को सत्ता सौंपी गई है. शिवराज सिंह को क्या पद मिलेगा अभी यह पता नहीं चला. 

गुजरात में केशुभाई से रूपाणी तक

गुजरात को बीजेपी की सियासी प्रयोगशाला कहा जाता है. बीजेपी सबसे ज्यादा प्रयोग गुजरात में करती है. गुजरात में अभी तक बीजेपी के छह नेता सीएम रहे हैं, जिनमें सबसे पहले केशुभाई पटेल का थे, उनके बाद सुरेश मेहता, नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल, विजय रुपाणी और मौजूदा समय में भूपेंद्र पटेल सीएम हैं. केशुभाई पटेल 1995 में गुजरात के पहले सीएम बने, लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्हें हटाकर सुरेश मेहता को मुख्यमंत्री बनाया गया. 1998 में बीजेपी ने वापसी की तो केशुभाई पटेल सीएम बने, लेकिन 2001 में उन्हें हटाकर नरेंद्र मोदी को सीएम बनाया गया. इसके बाद उन्हें राज्यसभा भेजा गया, लेकिन 2007 में पार्टी से बगावत कर अपनी अलग पार्टी बना ली. सुरेश मेहता भी उनके साथ हो गए.

केशुभाई पटेल ने कई चुनाव लड़े, लेकिन कोई बड़ा करिश्मा नहीं दिखा सके. 2014 में केशुभाई पटेल ने अपनी पार्टी का विलय कर दिया. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद सीएम की कुर्सी आनंदीबेन पटेल को सौंपी गई, लेकिन बेहतर तरीके से सरकार नहीं चला सकीं. ऐसे में बीजेपी ने आनंदबेन को हटाकर विजय रुपाणी को सीएम बना दिया, लेकिन वो भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके. ऐसे में 2017 के चुनाव से एक साल पहले बीजेपी ने रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को सीएम बना दिया. आज आनंदीबेन के यूपी की राज्यपाल तो विजय रुपाणी को संगठन में जगह दी. रुपाणी पंजाब में बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.


उत्तराखंड में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीएम बदले

बीजेपी ने उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री बदलने का प्रयोग किया. बीस साल के उत्तराखंड के इतिहास में सात मुख्यमंत्री बीजेपी के बने हैं. राज्य गठन के बाद सबसे पहले सीएम नित्यानंद स्वामी, भगत सिंह कोश्यारी, भूवनचंद खंडूरी, रमेश पोखरियाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह सीएम बने और मौजूदा समय में पुष्कर सिंह धामी हैं. भगत सिंह कोश्यारी को बीजेपी ने सीएम पद से हटाकर सांसद का चुनाव लड़ाया और बाद में राज्यपाल बनाया. रमेश पोखरियाल को सीएम पद से हटाए जाने के पार्टी ने सांसद के चुनाव लड़वाया और केंद्र में मंत्री का पद भी दिया. भूवन चंद्र खंडूरी सीएम पद से हटने के बाद से सियासी हाशिए पर चले गए.

2017 में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की तो त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाया, लेकिन चुनाव से एक साल पहले बीजेपी ने उन्हें हटा दिया और 2022 में बीजेपी ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया. त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत सीएम बने, लेकिन उन्हें चार महीने में ही कुर्सी छोड़नी पड़ गई, वो फिलहाल सांसद है. उनकी जगह पर बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया, वो अपनी सीट चुनाव में हार गए, लेकिन सरकार रिपीट कराने में कामयाब रहे. ऐसे में उपचुनाव जीतकर सीएम की कुर्सी पर बरकरार हैं.

हिमाचल में शांता कुमार से ठाकुर तक

हिमाचल प्रदेश भी वो राज्य रहा है, जहां पर बीजेपी 1990 में अपना मुख्यमंत्री बनाने में कामयाब रही थी. शांता कुमार बीजेपी के पहले सीएम रहे और उसके बाद प्रेम सिंह धूमल मुख्यमंत्री बने. 2017 में जयराम ठाकुर को बीजेपी ने सत्ता की कमान सौंपी. शांता कुमार सीएम पद से हटने के बाद एमपी बने और फिर केंद्र में मंत्री रहे. प्रेम सिंह धूमल को बीजेपी ने 2022 में चुनाव टिकट नहीं दिया. हालांकि, उनके बेटे अनुराग ठाकुर केंद्र में मंत्री हैं. धूमल अभी सियासी विराम कर रहे हैं.

झारखंड में पूर्व सीएम को किया एडजस्ट

झारखंड राज्य बनने के बाद बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई. मुख्यमंत्री की कुर्सी बाबूलाल मरांडी को सौंपी, लेकिन बाद में उन्हें हटाकर बीजेपी ने अर्जुन मुड्डा और फिर रघुबर दास को सीएम बना दिया. मरांडी को सीएम से हटाया तो उन्होंने बीजेपी छोड़कर अपनी पार्टी बना ली. अर्जुन मुड्डा सीएम पद से हटने के बाद सांसद बने और केंद्र में मंत्री हैं. रघुबर दास पांच साल तक सीएम रहे, लेकिन 2019 में सत्ता गंवा दी. रघुवर दास को राज्यपाल बना दिया है.

कर्नाटक में येदियुरप्पा से बोम्मई तक

कर्नाटक दक्षिण का एकलौता राज्य है, जहां पर बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही है. 2008 में बीजेपी पहली बार सरकार बनाई और मुख्यमंत्री की कुर्सी बीएस येदियुरप्पा को सौंपी गई, जिसके बाद उन्हें हटाकर सदानंद गौड़ा, फिर जगदीश शेट्टार और बसवराज बोम्मई सीएम बने. येदियुरप्पा को बीजेपी ने जब सीएम पद से पहली बार हटाया था तो उन्होंने पार्टी से नाता तोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वो बीजेपी में वापसी कर गए. सदानंद गौड़ा सीएम पद से हटने के बाद सांसद बने और केंद्र में मंत्री रहे. जगदीश शेट्टार सीएम पद से हटने के बाद पार्टी में रहे, कर्नाटक में मंत्री रहे, लेकिन इसी साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. बसवराज बोम्मई सीएम से हटने के बाद फिलहाल विधायक हैं.

दिल्ली से महाराष्ट्र तक सीएम पैटर्न

दिल्ली में बीजेपी के तीन मुख्यमंत्री रहे हैं, मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज. मदनलाल खुराना जब दिल्ली के सीएम पद से हटे तो राज्यपाल बनाए गए. बीजेपी ने बाद में उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया. सीएम पद से हटने के बाद साहिब सिंह वर्मा सांसद बने और उनके बेटे प्रवेश वर्मा अभी सांसद हैं. मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सुषमा स्वराज देश की विदेश मंत्री तक रही थीं. तीनों ही बीजेपी नेताओं का निधन हो चुका है, पर पार्टी ने सीएम से हटाकर उन्हें सक्रिय राजनीति में रखा था.
महाराष्ट्र में बीजेपी के एक ही सीएम रहे. 2014 में देवेंद्र फडणवीस पहले बीजेपी के सीएम बने हैं, लेकिन 2019 के चुनाव के बाद शिवसेना के अलग होने के बाद बीजेपी सरकार नहीं बना सकी.

बीजेपी ने शिवसेना के एकनाथ शिदे को मिलाकर सत्ता हासिल कर ली, लेकिन देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम पद से संतोष करना पड़ा. असम में सर्बानंद सोनोवाल को हटाकर हिमंता बिस्वा सरमा को मुख्यमंत्री बनाया गया तो सोनोवाल केंद्र में मंत्री बनाए गए. त्रिपुरा में बीजेपी ने बिप्लव देब को मुख्यमंत्री पद से हटाकर माणिक साहा को बिठाया तो बिप्लब देव को राज्यसभा सदस्य बनाया. हरियाणा के बिप्लव प्रभारी है.

गोवा में पर्रिकर से प्रमोद सावंत तक

2014 में जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर को दिल्ली बुला लिया गया और उन्हें रक्षामंत्री बना दिया गया. उनकी जगह लक्ष्मीकांत पार्सेकर को नया मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलीं, लेकिन किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. ऐसे में अन्य दलों ने शर्त रखी कि यदि पर्रिकर को सीएम बनाया जाता है, तो वे समर्थन देंगे. इस तरह से फिर से वह सीएम बनाए गए. लेकिन दो साल तक ही वह पद पर रहे. उसके बाद वह बीमार पड़ गए और उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद बीजेपी नेतृत्व ने चौंकाने वाला फैसला लिया और विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया था. इस तरह से बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री का सियासी इतिहास रहा है. रमन सिंह को स्पीकर बना दिया है, लेकिन देखना है कि वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान क्या होता है.

calender
15 December 2023, 01:40 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो