score Card

कौन हैं प्रांजल खेवलकर? जिन्हें पुणे रेव पार्टी के किया गया गिरफ्तार, NCP (SP) से है ये कनेक्शन

पुणे के खराड़ी इलाके में एक रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा, जहां से ड्रग्स, शराब और हुक्का बरामद हुआ. पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर समेत 7 लोग हिरासत में लिए गए. मामला राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है और जांच जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पुणे पुलिस ने रविवार तड़के शहर के खराड़ी इलाके के एक आलीशान अपार्टमेंट में एक संदिग्ध रेव पार्टी पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से ड्रग्स, शराब, हुक्का सेटअप और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की. इस छापे में सात लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें प्रांजल खेवलकर भी शामिल थे, जो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद हैं.

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ खडसे ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक मंशा हो सकती है और मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापा उन लोगों को डराने का तरीका है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं.

कौन हैं प्रांजल खेवलकर?

प्रांजल खेवलकर एनसीपी (शरद पवार) नेता रोहिणी खडसे के पति हैं, जो पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इंस्टाग्राम पर खेवलकर खुद को उद्यमी, समाजसेवी और डॉक्टर बताती हैं. वह ‘समर प्रोडक्शंस’ नामक प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं, जिसके तहत उन्होंने हाल ही में "ना होना तुमसे दूर" नामक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है. उनकी व्यावसायिक रुचि ओटीटी प्लेटफॉर्म, शुगर इंडस्ट्री, बिजली और इवेंट मैनेजमेंट में भी है.

होटल की बुकिंग 

रिपोर्ट के अनुसार, रेव पार्टी एक होटल के कमरे में आयोजित की गई थी जो प्रांजल खेवलकर के नाम पर बुक था. पुलिस ने पांच पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया. यह पार्टी अपार्टमेंट में हाउस पार्टी के रूप में आयोजित की गई थी, जिसमें नशीले पदार्थों का उपयोग हो रहा था. एक वायरल वीडियो में पार्टी के दौरान शराब, गांजा और हुक्के का इस्तेमाल होते देखा जा सकता है. छापे के बाद एक महिला को रोते हुए भी दिखाया गया.

जांच का दायरा बढ़ा

छापे के बाद पुलिस ने खेवलकर के हडपसर स्थित घर पर भी तलाशी ली. वहां से एक लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क जब्त की गई, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. होटल की बुकिंग रसीदों से पता चला कि दो कमरे (101 और 102) उनके नाम पर बुक थे, जिनका कुल किराया ₹10,357 था.

calender
27 July 2025, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag