score Card

Karnataka: कर्नाटक में बीजेपी विधायकों ने अपनी ही पार्टी को क्यों दिया अल्टीमेटम, जानिए क्या है पूरा मामला?

Karnataka: कर्नाटक में आज से छह महीने पहले विधानसभा का चुनाव हुआ था. जिसमें मीली जीत के बाद से कांग्रेस राज्य की सत्ता में काबिज है. लेकिन सबसे बड़ी दिलचस्प बात ये है कि आज भी राज्य के सदन में विपक्ष का कोई नेता नहीं मिल पाया है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Karnataka BJP: कर्नाटक में आज से छह महीने पहले विधानसभा का चुनाव हुआ था. जिसमें मीली जीत के बाद से कांग्रेस राज्य की सत्ता में काबिज है. लेकिन सबसे बड़ी दिलचस्प बात ये है कि आज भी राज्य के सदन में विपक्ष का कोई नेता नहीं मिल पाया है. बीजेपी के तरफ से विपक्ष का नेता के नाम की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर पार्टी के विधायकों के बीच नाराजगी है. बीजेपी विधायकों ने बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई एक आंतरिक बैठक के दौरान बीजेपी द्वारा नेता प्रतिपक्ष यानी विपक्ष का नेता  नहीं नियुक्त  किए जाने पर निराशा और हताशा व्यक्त की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी विधायकों ने धमकी दी है कि अगर नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा नहीं होती है, तो बेलगावी में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. आंतरिक बैठक के दौरान बीजेपी विधायकों ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से लगातार हमला किया जा रहा है. वहीं विधायकों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी द्वारा विपक्ष के नेता की नियुक्त नहीं जाने पर हमलावर है और उनसे जवाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है.

येदियुरप्पा ने नेता प्रतिपक्ष के नियुक्ति का दिया आश्वासन

बीजेपी के एक सूत्र के मुताबिक, विधायकों ने यदियुरप्पा को कहा है कि वे बिना नेता प्रतिपक्ष के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. विधायकों की समस्या को सुनने के बाद यदियुरप्पा ने आश्वासन दिया है कि वज जल्द राज्य के सदन के लिए नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति करने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि बेलगावी में होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के लिए बीजेपी हरसंभव प्रयास करेगी. येदियुरप्पा ने कहा कि इस फैसले को पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है.

बीजेपी पर तंज कस रही है कांग्रेस

दरअसल, राज्य की सत्ता में काबिज कांग्रेस बीजेपी के आंतरिक चुनौतियों को लेकर उस पर लगातार हमलावार होती रही है. कांग्रेस का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर इससे पहले कभी भी इस तरह के हालात नहीं बने थे. कांग्रेस नेता दिनेश गुंडु राव ने कहा कि लगभग छह महीने बाद भी बीजेपी विधानसभा और विधान परिषद में एक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं कर पाई है. ये कर्नाटक बीजेपी विधायकों के लिए शर्मनाक स्थिति है. 

calender
02 November 2023, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag