क्यों नितिन नवीन की ताजपोशी को मेगा इवेंट बना रही है BJP?मोदी-शाह की मौजूदगी में होगा बड़ा ऐलान

20 जनवरी को नितिन नवीन पार्टी के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. यह बड़ा कार्यक्रम, जो PM मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में होगा, इसे सिर्फ़ ताजपोशी के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है जो पार्टी की भविष्य की दिशा तय करेगा.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी संगठन में एक बड़े बदलाव की घड़ी आ चुकी है. 20 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन औपचारिक रूप से भाजपा के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे हैं. इस मौके को पार्टी नेतृत्व किसी साधारण औपचारिकता के रूप में नहीं, बल्कि एक बड़े राजनीतिक और संगठनात्मक आयोजन के रूप में देख रहा है.

दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. पार्टी चाहती है कि नितिन नवीन की ताजपोशी एक गरिमामय और भव्य मंच से हो, जिससे उनके अध्यक्ष के रूप में कद और अधिकार को लेकर किसी तरह की शंका न रहे.

पार्टी क्यों दे रही है इतना बड़ा मंच

भाजपा नेतृत्व मानता है कि नितिन नवीन पार्टी की नई पीढ़ी के नेताओं में से हैं और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर संगठन भविष्य की राजनीति की दिशा तय कर रहा है. ऐसे में वरिष्ठ नेताओं के बीच उनका रुतबा स्थापित करना भी जरूरी है. इसी कारण खुद प्रधानमंत्री मोदी उनकी ताजपोशी में मौजूद रहेंगे और पूरी कैबिनेट की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

इस आयोजन के जरिए यह संदेश देने की कोशिश होगी कि भाजपा में अध्यक्ष का पद सर्वोच्च संगठनात्मक जिम्मेदारी है और उसे संभालने वाला नेता पार्टी के हर स्तर पर सर्वोच्च अधिकार रखता है.

संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी

कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद से ही नितिन नवीन लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी भी शुरू कर दी है. 20 जनवरी को औपचारिक रूप से पद संभालने के बाद वह अपनी नई टीम बनाएंगे, जिसमें कई नए चेहरों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.

केंद्र सरकार में भी दिख सकता है फेरबदल

सिर्फ संगठन ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि पंकज चौधरी अब उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन चुके हैं, जबकि वह मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. ऐसे में उनका मंत्रिमंडल से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा कुछ और नेताओं को संगठन से सरकार में लाया जा सकता है और आरएसएस से जुड़े कुछ चेहरों को पार्टी में अहम पद मिल सकते हैं.

सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष

46 साल के नितिन नवीन भाजपा के अब तक के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. यह फैसला साफ तौर पर दिखाता है कि पार्टी नेतृत्व आने वाले वर्षों के लिए युवा नेतृत्व पर भरोसा जता रहा है और संगठन को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाना चाहता है.

अकेले करेंगे नामांकन, मुकाबला नहीं

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, नितिन नवीन अध्यक्ष पद के लिए अकेले ही नामांकन दाखिल करेंगे और किसी चुनावी मुकाबले की संभावना न के बराबर है. माना जा रहा है कि वह 18 या 19 जनवरी को अपना नामांकन करेंगे, जिसके बाद उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा होगी. 20 जनवरी को भव्य समारोह के बीच वह पदभार ग्रहण करेंगे.

भाजपा फिलहाल खरमास के खत्म होने का इंतजार कर रही है, जो मकर संक्रांति के साथ समाप्त होगा, इसके बाद यह पूरा कार्यक्रम औपचारिक रूप से आगे बढ़ेगा.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag