वॉशिंगटन सुंदर को टीम मैनेजमेंट की वजह से लगी चोट! पूर्व भारतीय दिग्गज इंजरी को लेकर हुए 'आग बबूला'
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की, लेकिन जीत की खुशी के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर को लेकर कड़ी आलोचना भी हो रही है.

IND vs NZ: वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की, लेकिन इस जीत के बाद भारतीय टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वाशिंगटन सुंदर को चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले को गलत बताया है. सुंदर ने गेंदबाजी के दौरान बाई पसली के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिसके कारण वे मैदान से बाहर चले गए थे. फिर भी उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया.
चोट के बावजूद बल्लेबाजी का जोखिम
सुंदर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए जब भारत का स्कोर 279/6 था और टीम को 22 गेंदों में 22 रन चाहिए थे. वे असहज दिखे, तेजी से रन नहीं ले पाए और सिर्फ सिंगल ही बना सके. इससे केएल राहुल पर भी दबाव पड़ा, क्योंकि विकेटों के बीच दौड़ना मुश्किल हो गया.
सुंदर ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए और नाबाद रहे, लेकिन चोट बढ़ गई. मैच के बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया गया.
कैफ ने गिल के उदाहरण से की तुलना
कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह फैसला गलत था. उन्होंने शुभमन गिल का उदाहरण दिया, जो कोलकाता टेस्ट में गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं करने उतरे थे. उस मैच में भारत को जीत के लिए उनके कुछ रन चाहिए थे, लेकिन टीम ने खिलाड़ी की सुरक्षा को प्राथमिकता दी. कैफ बोले, "सुंदर के साथ ऐसा नहीं किया गया. भले मैच जीत लिया, लेकिन चोट बढ़ने का खतरा ज्यादा था. राहुल की दौड़ प्रभावित हुई."
कैफ का मानना है कि रन-ए-बॉल की स्थिति में कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज या प्रसिद्ध कृष्णा जैसे किसी और को पहले भेजा जा सकता था. सुंदर को सिर्फ आखिरी विकल्प के रूप में भेजना चाहिए था. उन्होंने कहा कि छोटी चोट एक-दस दिन में ठीक हो सकती थी, लेकिन यह फैसले से 20-30 दिन तक खिंच सकती है.
टी20 विश्व कप से पहले मुश्किलें
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होगी. सुंदर टीम में महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं, लेकिन अब उनकी फिटनेस चिंता का विषय है. टीम पहले से ही चोटों से जूझ रही है, जैसे तिलक वर्मा की सर्जरी. आने वाली टी20 सीरीज के लिए अभी कोई रिप्लेसमेंट नहीं घोषित हुआ है.


